ETV Bharat / state

अमेठी: 25 हजार का अन्तर्जनपदीय इनामी बदमाश गिरफ्तार

जनपद के थाना जगदीशपुर में गैंगेस्टर एक्ट में 25 हजार के ईनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

etvbharat
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 8:09 PM IST

अमेठी: बीती रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गौरीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने एक 25 हजार के अन्तर्जनपदीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, 32 बोर का 3 खोखा कारतूस बरामद किया है.

खुलासा करते पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अरुण कुमार द्विवेदी व एसओजी प्रभारी विनोद यादव अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त में सब्जी मण्डी तिराहे पर मौजूद थे, कि एक मोटरसाइकिल सवार रायबरेली रोड की तरफ आ रहा था. पुलिस वालों को देखकर वो सैंठा रोड की तरफ मुड़कर भागने लगा, शक हुआ तो प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व एसओजी ने पीछा किया. जिसके बाद आरटीओ ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी और सैंठा बार्डर की तरफ भागा. मगर सैंठा बार्डर पर मौजूद उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सोनकर ने अपनी टीम के साथ उसको घेर लिया. गाड़ी मोड़ते वक्त वो गिर गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा. वहीं कांस्टेबल अंकित पाण्डेय को बायें हाथ की कोहनी में छीलती हुई एक गोली निकल गई.

आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अरुण कुमार द्विवेदी व उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी तथा उपनिरीक्षक संदीप राय द्वारा एक-एक राउन्ड फायर किया गया. फायर करते हुए घेरकर मोटरसाइकिल सवार को रात में साढ़े 12 बजे पकड़ लिया गया. पकड़े हुए व्यक्ति का नाम राहुल विश्वकर्मा पुत्र स्व. शिवकुमार विश्वकर्मा निवासी हलियापुर पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर है. जिसके बायें पैर में गोली लगी है. उसके कब्जे से पुलिस को एक अवैध पिस्टल, तीन खोखा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा ने कबूल किया कि वह थाना जगदीशपुर में गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित है और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम है. कई जिलों के थाने में उसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. इसीलिये वह फरार होने की फिराक में भाग रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को उनकी तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा.


अमेठी: बीती रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गौरीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने एक 25 हजार के अन्तर्जनपदीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, 32 बोर का 3 खोखा कारतूस बरामद किया है.

खुलासा करते पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अरुण कुमार द्विवेदी व एसओजी प्रभारी विनोद यादव अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त में सब्जी मण्डी तिराहे पर मौजूद थे, कि एक मोटरसाइकिल सवार रायबरेली रोड की तरफ आ रहा था. पुलिस वालों को देखकर वो सैंठा रोड की तरफ मुड़कर भागने लगा, शक हुआ तो प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व एसओजी ने पीछा किया. जिसके बाद आरटीओ ऑफिस के पास मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी और सैंठा बार्डर की तरफ भागा. मगर सैंठा बार्डर पर मौजूद उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सोनकर ने अपनी टीम के साथ उसको घेर लिया. गाड़ी मोड़ते वक्त वो गिर गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा. वहीं कांस्टेबल अंकित पाण्डेय को बायें हाथ की कोहनी में छीलती हुई एक गोली निकल गई.

आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अरुण कुमार द्विवेदी व उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी तथा उपनिरीक्षक संदीप राय द्वारा एक-एक राउन्ड फायर किया गया. फायर करते हुए घेरकर मोटरसाइकिल सवार को रात में साढ़े 12 बजे पकड़ लिया गया. पकड़े हुए व्यक्ति का नाम राहुल विश्वकर्मा पुत्र स्व. शिवकुमार विश्वकर्मा निवासी हलियापुर पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर है. जिसके बायें पैर में गोली लगी है. उसके कब्जे से पुलिस को एक अवैध पिस्टल, तीन खोखा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा ने कबूल किया कि वह थाना जगदीशपुर में गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित है और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम है. कई जिलों के थाने में उसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. इसीलिये वह फरार होने की फिराक में भाग रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को उनकी तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.