अम्बेडकरनगर: प्रदेश की कानून-व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है. पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है. आए दिन लूटपाट, बलात्कार और हत्या जैसी जघन्य घटनाएं आम बात हो गई हैं. जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव में उधार समान न देने पर एक किशोरी को दबंग युवक ने गोली मार दी.
दरअसल, मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव का है. यहां पर एक मनबढ़ दबंग युवक ने पड़ोसी की बेटी को मात्र इसलिए गोली मार दी कि उसने उधार समान देने से मना कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बाद में परिजनों के शोर मचाने पर पूरा गांव जुट गया.
आनन-फानन में घायल किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. किशोरी की गंभीर स्तिथि को देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.