अम्बेडकरनगर: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान युवक सड़क किनारे नाले में गिर गया. इस दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
- अलीगंज थाना क्षेत्र में रात करीब 8 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से साइकिल सवार सड़क किनारे नाले में गिर गया.
- देखते ही देखते घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ लग गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने क्रेन और जेसीबी को मंगाया.
- ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकालने के बाद युवक की तलाश की गई.
- नाले के कीचड़ में दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया.
- मृतक युवक दूध बेंचकर घर वापस जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के मोहाली में इमारत ढही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
अलीगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. युवक के शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है.
-अमर बहादुर, सीओ