ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल में मनचले कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल - मनचले युवक की जमकर पिटाई

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में एक मनचले कर्मी की जमकर पिटाई की गई. यह कर्मी कई दिन से अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. नर्स ने इसकी शिकायत परिजनों से की, जिस पर परिजनों ने अस्पताल में पहुंचकर मनचले युवक की जमकर पिटाई की.

young man beaten in ambedkar nagar district hospital
अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में मनचले कर्मी की पिटाई.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:52 AM IST

अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में नर्स के परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत मनचले युवक की जमकर पिटाई कर दी. अस्पताल परिसर के अंदर पिटाई की वारदात से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई. अस्पताल के ही कुछ कर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.

वायरल वीडियो.

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के साथ अंकित नाम का युवक आए दिन छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत नर्स ने अपने परिजनों से की. शिकायत सुन आक्रोशित हुए परिजन शनिवार दोपहर बाद जिला अस्पताल पहुंचे और मनचले युवक को पकड़ कर अस्पताल के अंदर ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. उन्होंने युवक को घसीट-घसीट कर जमकर पीटा.

परिसर के अंदर पिटाई का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे कुछ कर्मियों ने मामला शांत कराया. पिटाई का वीडियो अब वायरल हुआ है.

जिला अस्पताल में अवैध तरीके से कार्य रहा था मनचला युवक
स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह जिला अस्पताल में अवैध तरीके से कार्य कर रहा था. एक डॉक्टर के संरक्षण में काफी दिनों से वह यहां अपना पैर जमाए हुए था और उसी डॉक्टर के साथ बैठ कर ओपीडी में पर्चा भी काटता था, लेकिन अब हर कोई अपना पल्ला झाड़ रहा है. इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओम प्रकाश से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं आजमगढ़ में हूं. मुझे जानकारी नहीं है. डॉ. विजय तिवारी बताएंगे. लेकिन जब विजय तिवारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका नम्बर नॉट रिचेबल था.

अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में नर्स के परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत मनचले युवक की जमकर पिटाई कर दी. अस्पताल परिसर के अंदर पिटाई की वारदात से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई. अस्पताल के ही कुछ कर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.

वायरल वीडियो.

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के साथ अंकित नाम का युवक आए दिन छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत नर्स ने अपने परिजनों से की. शिकायत सुन आक्रोशित हुए परिजन शनिवार दोपहर बाद जिला अस्पताल पहुंचे और मनचले युवक को पकड़ कर अस्पताल के अंदर ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. उन्होंने युवक को घसीट-घसीट कर जमकर पीटा.

परिसर के अंदर पिटाई का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे कुछ कर्मियों ने मामला शांत कराया. पिटाई का वीडियो अब वायरल हुआ है.

जिला अस्पताल में अवैध तरीके से कार्य रहा था मनचला युवक
स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह जिला अस्पताल में अवैध तरीके से कार्य कर रहा था. एक डॉक्टर के संरक्षण में काफी दिनों से वह यहां अपना पैर जमाए हुए था और उसी डॉक्टर के साथ बैठ कर ओपीडी में पर्चा भी काटता था, लेकिन अब हर कोई अपना पल्ला झाड़ रहा है. इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओम प्रकाश से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं आजमगढ़ में हूं. मुझे जानकारी नहीं है. डॉ. विजय तिवारी बताएंगे. लेकिन जब विजय तिवारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका नम्बर नॉट रिचेबल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.