ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर पुलिस के फर्जी एनकाउंटर का सच आया सामने ! - पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठने भी शुरू हो चुके हैं. दरअसल पुलिस ने एनकाउंटर में जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उन्हें पुलिस ने दो दिन पहले भी गिरफ्तार कर वाहवाही लूटी थी.

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:11 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में पुलिस और बदमाशों में देर रात्रि हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. हलाकि पुलिस से इस बार एनकाउंटर की कहानी लिखने में चूक हो गई ,जिस बदमाश को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. दरअसल उसे दो दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि जहांगीरगंज पुलिस टीम द्वारा बिल्हरघाट पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल आते दिखे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे,जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. चौघड़ा शाहपुर के पास थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. अभियुक्तों ने सामने पुलिस टीम देख पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे सिपाही अमित मौर्या के पैर में गोली लग गई. पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त रमेश लोना पुत्र आशाराम निवासी शाहपुर थाना जलालपुर के पैर में गोली लगी और दूसरा अभियुक्त राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 50 हजार रुपये और दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स, एक अदद लावा मोबाइल बरामद किया गया.

दो दिन पहले ही आई थी गिरफ्तारी की खबर

पुलिस जिन दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर वाहवाही ले रही है, दरअसल उन बदमाशों को दो दिन पहले ही 50 हजार की छिनैती में जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और थाने में बैठा हुआ फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. लेकिन अब इन बदमाशों को चेकिंग दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ़्तार दिखाया गया है. आए दिन एनकाउंटर की कहानी लिखने वाली पुलिस से इस बार चूक हो गई, जिससे अब उसकी किरकिरी भी हो रही है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घायल सिपाही और दोनों अभियुक्तों को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी रामनगर मे भर्ती कराया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर चोर हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ जनपद और गैर जनपद के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछतांछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अंबेडकरनगर: जिले में पुलिस और बदमाशों में देर रात्रि हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. हलाकि पुलिस से इस बार एनकाउंटर की कहानी लिखने में चूक हो गई ,जिस बदमाश को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. दरअसल उसे दो दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि जहांगीरगंज पुलिस टीम द्वारा बिल्हरघाट पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल आते दिखे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे,जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. चौघड़ा शाहपुर के पास थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. अभियुक्तों ने सामने पुलिस टीम देख पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे सिपाही अमित मौर्या के पैर में गोली लग गई. पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त रमेश लोना पुत्र आशाराम निवासी शाहपुर थाना जलालपुर के पैर में गोली लगी और दूसरा अभियुक्त राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 50 हजार रुपये और दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स, एक अदद लावा मोबाइल बरामद किया गया.

दो दिन पहले ही आई थी गिरफ्तारी की खबर

पुलिस जिन दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर वाहवाही ले रही है, दरअसल उन बदमाशों को दो दिन पहले ही 50 हजार की छिनैती में जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और थाने में बैठा हुआ फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. लेकिन अब इन बदमाशों को चेकिंग दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ़्तार दिखाया गया है. आए दिन एनकाउंटर की कहानी लिखने वाली पुलिस से इस बार चूक हो गई, जिससे अब उसकी किरकिरी भी हो रही है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घायल सिपाही और दोनों अभियुक्तों को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी रामनगर मे भर्ती कराया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर चोर हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ जनपद और गैर जनपद के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछतांछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.