ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में अनियंत्रित वाहन ने 2 बहनों को रौंदा, 1 की मौत, 1 घायल - अम्बेडकरनगर में सड़क हादसे में बच्ची की मौत

अम्बेडकरनगर में भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बहनों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया, जिसमें एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
अनियंत्रित वाहन ने दो बहनों को रौंदा,
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:34 PM IST

अम्बेडकरनगर: जनपद में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने 2 मासूम बहनों को रौंद दिया, जिसमें एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. वहीं, दूसरी बहन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिस वाहन से दुर्घटना हुई, पुलिस उसे ट्रैक्टर ट्रॉली बता रही है. लेकिन, स्थानीय लोग दबी जुबान में कर रहे है कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई वह एक लग्जरी गाड़ी थी. उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था.

थाना पुलिस के अनुसार मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है. मोहल्ला अलहदाद पुर निवासी शादाब की दो बेटियां सड़क किनारे खेल रही थीं. पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चियां ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई. इससे इबरा नूर (5) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटी बहन इकरा नूर (2) गंभीर घायल हो गई, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंचे अलीगंज एसओ राम नरेश वर्मा और सीओ टांडा ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.

अलीगंज एसओ राम नरेश वर्मा का कहना है कि दुर्घटना ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई है. मृतक बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अम्बेडकरनगर: जनपद में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने 2 मासूम बहनों को रौंद दिया, जिसमें एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. वहीं, दूसरी बहन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिस वाहन से दुर्घटना हुई, पुलिस उसे ट्रैक्टर ट्रॉली बता रही है. लेकिन, स्थानीय लोग दबी जुबान में कर रहे है कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई वह एक लग्जरी गाड़ी थी. उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था.

थाना पुलिस के अनुसार मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है. मोहल्ला अलहदाद पुर निवासी शादाब की दो बेटियां सड़क किनारे खेल रही थीं. पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चियां ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई. इससे इबरा नूर (5) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटी बहन इकरा नूर (2) गंभीर घायल हो गई, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंचे अलीगंज एसओ राम नरेश वर्मा और सीओ टांडा ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.

अलीगंज एसओ राम नरेश वर्मा का कहना है कि दुर्घटना ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई है. मृतक बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:अमरोहा में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 25 यात्री घायल

यह भी पढे़ं:बांदा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बच्चे की मौत, 20 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.