अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. अंबेडकरनगर में चार दिनों से हो रही तेज बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. कुछ ऐसी ही घटना जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां भारी बारिश के चलते एक मकान ढह गया. मकान गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी में बढ़ाए जाएंगे बेड
मकान गिरने से तीन की मौत
मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तरौना बांसगांव गांव का है. जहां एक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मकान गिरने से उसमें पूरा परिवार दब गया. मध्य रात्रि में घर में सो रहे पिता, पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. गांव वालों की मदद से घर में दबे बाकि लोगों को बाहर निकाला गया. सभी को जहांगीरगंज हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने श्यामलाल तथा सुशीला को मृत घोषित कर दिया. जबकि परिवार के बाकी दो सदस्यों का इलाज जारी है.
पुराना मकान गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत
कुछ ऐसी ही एक घटना प्रतापपुर रुपईपट्टी की है. जहां एक पुराना मकान गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जहांगीरगंज सीएससी पहुंचे. वहीं एसडीएम भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
कच्चा मकान गिरने से दंपति की मौत
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौड़ा गांव में भारी बारिश से मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है, कच्चा मकान गिरने से उसमें सो रहे पति-पत्नी और गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बसपा विधानमंडल दल नेता, लालजी वर्मा ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और शासन से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.