अंबेडकर नगरः जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए एनकाउंटर में तीन 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इन मुठभेड़ों के दौरान दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई से दो बदमाश भी घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पहला एनकाउंटर महरुआ थाना क्षेत्र मेें हुआ. शुक्रवार रात हिडिपकड़िया गांव के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल से तीन युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो ये भागने लगे. साथ ही पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसमें सिपाही सरफराज अली घायल हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया.
दूसरा एनकाउंटर अलीगंज थाना क्षेत्र मेें हुआ. शुक्रवार रात कलवारी पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया. पहले वह भागा, लेकिन फिर पुलिस पर फायर कर दिया. इससे पुलिसकर्मी कृष्णकांत को गोली लग गई. जबाबी कार्रवाई में बदमाश भी घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान अखिलेश, नितेश और घोंघे के रूप में हुई है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तमंचा और बाइक बरामद हुई है. दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.