ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

अंबेडकर नगर में पुलिस और बदमाशों में बुधवार देर रात्रि मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:37 AM IST

अंबेडकर नगर: जिले में पुलिस और बदमाशों में बुधवार देर रात्रि मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, नकदी व असलहा बरामद किया है.

एसपी ने दी जानकारी.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बताया जा रहा है कि कटका थाना पुलिस व एसओजी की टीम सेमरा मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक से आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगे. पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया गया तो सेमरा मोड़ से दुल्हूपुर मोड़ के पास मुड़ते हुए बदमाशों की बाइक फिसल गई. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सिपाही कृष्णानन्द के पैर में गोली लग गई. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लूट के आरोपी जीशान उर्फ अशरफ के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके दो अन्य साथी उजमान सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी एवं अजफर पुत्र असलम निवासीगण अमोला बुजुर्ग निवासी थाना कटका को गिरफ्तार किया है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से नकदी व असलहा बरामद हुआ है. इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

अंबेडकर नगर: जिले में पुलिस और बदमाशों में बुधवार देर रात्रि मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, नकदी व असलहा बरामद किया है.

एसपी ने दी जानकारी.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बताया जा रहा है कि कटका थाना पुलिस व एसओजी की टीम सेमरा मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक से आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगे. पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया गया तो सेमरा मोड़ से दुल्हूपुर मोड़ के पास मुड़ते हुए बदमाशों की बाइक फिसल गई. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सिपाही कृष्णानन्द के पैर में गोली लग गई. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लूट के आरोपी जीशान उर्फ अशरफ के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके दो अन्य साथी उजमान सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी एवं अजफर पुत्र असलम निवासीगण अमोला बुजुर्ग निवासी थाना कटका को गिरफ्तार किया है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से नकदी व असलहा बरामद हुआ है. इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.