अम्बेडकरनगर: जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अन्नापुर गांव में कोरोना संदिग्ध छात्र मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे गांव को सैनिटाइज किया. साथ ही प्रशासन ने लोगोंं को सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए.
प्रयागराज से आया था छात्र
बता दें कि गांव में बीते 2 सप्ताह पहले प्रयागराज से आए छात्र की हालत बिगड़ने पर उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था. जहां कोरोना के कुछ लक्षण मिलने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. साथ ही संदिग्ध लक्षण मिलने पर सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज, लीडिंग फायरमैन जितेंद्र मिश्रा, शिवनाथ यादव, महेश नारायण मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, विपुल मौर्य, सुनील कुमार मौर्य की टीम द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 116 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2328
साथ ही अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्थानीय लोगों को हिदायत दी कि गांव में साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जिससे इस महामारी से निपटा जा सके.