ETV Bharat / state

दाखिला लेने आयी मेडिकल की छात्रा के साथ छेड़खानी, जांच कमेटी गठित - अम्बेडकरनगर की ख़बर

महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी पेशे को कलंकित कर देने वाला वाकया सामने आया है. MBBS में दाखिला लेने आयी छात्रा के साथ रेजिडेंट डॉक्टर के मेडिकल जांच के नाम पर छेड़खानी करने का मामला आया है.

मेडिकल की छात्रा के साथ छेड़खानी, जांच कमेटी गठित
मेडिकल की छात्रा के साथ छेड़खानी, जांच कमेटी गठित
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:38 AM IST

अम्बेडकरनगरः धरती के भगवान अगर हैवानियत पर उतर जायें, तो बाकियों का क्या होगा. ऐसा ही एक वाकया आया है महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का. जहां एमबीबीएस में दाखिला के लिए आई छात्रा के साथ रेजिडेंट डॉक्टर पर मेडिकल जांच के नाम पर छेड़खानी का आरोप लगा है. मामले के गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है.

कैरियर के नाम पर छेड़खानी

मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यहां नया दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की शुक्रवार को मेडिकल जांच हो रही थी. इसी दौरान सर्जरी विभाग में मेडिकल जांच के दौरान छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. बताया जा रहा है कि कैरियर का हवाला देकर उसे चुप करा दिया गया. लेकिन उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात एक महिला इंटर्न ने हंगामा कर दिया. बात आगे बढ़ी तो पहले कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया. लेकिन मामला बिगड़ता देख पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है. जिस डॉक्टर पर आरोप है, वो कोविड काल में शासन से यहां आया था, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

अम्बेडकरनगरः धरती के भगवान अगर हैवानियत पर उतर जायें, तो बाकियों का क्या होगा. ऐसा ही एक वाकया आया है महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का. जहां एमबीबीएस में दाखिला के लिए आई छात्रा के साथ रेजिडेंट डॉक्टर पर मेडिकल जांच के नाम पर छेड़खानी का आरोप लगा है. मामले के गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है.

कैरियर के नाम पर छेड़खानी

मेडिकल कॉलेज के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यहां नया दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की शुक्रवार को मेडिकल जांच हो रही थी. इसी दौरान सर्जरी विभाग में मेडिकल जांच के दौरान छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. बताया जा रहा है कि कैरियर का हवाला देकर उसे चुप करा दिया गया. लेकिन उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात एक महिला इंटर्न ने हंगामा कर दिया. बात आगे बढ़ी तो पहले कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया. लेकिन मामला बिगड़ता देख पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई है. जिस डॉक्टर पर आरोप है, वो कोविड काल में शासन से यहां आया था, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.