अम्बेडकर नगर: जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र स्थित गांव अन्नापुर में हाल ही में प्रयागराज से लौटे एक छात्र में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. संदिग्ध छात्र का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. शनिवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
अन्नापुर निवासी युवक 10 दिन पहले प्रयागराज से लौटा था. दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर परिजन युवक को गांव के ही एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए. युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टर से उसका इलाज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजन युवक को रामनगर सीएचसी ले गए, जहां युवक में कोरोना का लक्षण देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया.
रामनगर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुन्नी लाल निगम ने बताया कि युवक को तेज बुखार, सर्दी, ठंड और सांस लेने में समस्या हो रही है, जो सभी कोरोना के लक्षण हैं. गंभीर हालत देखते हुए पीड़ित को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. युवक का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. शनिवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है.