अम्बेडकरनगर: जिले में एक संस्था लोगों की मदद के लिए आगे आई है. संस्था का नाम 'सेवा ही धर्म' है, जिसने अपनी मुहिम बनाया है लोगों की सेवा करना. खास कर उन लोगों को जो दूसरों को कोरोना से बचाने के लिए घर से बाहर हैं. कोरोना की जंग में संस्था ने 50 हजार सैनेटाइजर की बोतल प्रशासन को सौंपी है.
जिले की संस्था सेवा ही धर्म कोरोना से प्रशासन के साथ लोगों को बचाने के लिए निरंतर सेवा कर रही है. जब से देश में लॉकडाउन हुआ है तब से ये संस्था पहले उन लोगों की सेवा कर रही है जो सड़कों पर लोगों को कोरोना से बचा रहे हैं.
ये संस्था पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, डॉक्टर की सेवा कर रही है. इस संस्था की पूरी टीम प्रशासन, पुलिस, डॉक्टर और एम्बुलेंस को सैनिटाइज कर रही है, जिससे लोग वायरस से बचे रहें. इस संस्था ने अभी तक 5 हजार से अधिक प्रशासन पुलिस की गाड़ियों को सैनेटाइज किया है. साथ ही गांव गली जाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.
इस संस्था सेवा ही धर्म ने प्रशासन को 50 हजार सैनेटाइजर की बोतलें भी दी हैं. संस्था के लोगों का कहाना है कि जो लोग घरों से बाहर हैं वह महान हैं. उन्होंने बताया कि जब तक देश से कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा तब तक हमारी सेवा जारी रहेगी.