अम्बेडकर नगर: अब 'सवेरा' योजना के तहत बेसहारा बुजुर्गों का सहारा पुलिस बनेगी. पुलिस अब बुजुर्गों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर सदैव उनके सम्पर्क में रहेगी और स्वास्थ्य से लेकर उनकी हर जरूरतों का ख्याल भी रखेगी, वहीं बुजुर्गों को प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई भी त्वरित गति से होगी.
सवेरा योजना की शुरूआत
सवेरा योजना के तहत जिले की इलाकाई पुलिस अपने क्षेत्रों के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का डाटा एकत्रित करेगी. इसके लिए ऑनलाइन ब्योरा जुटाया जा रहा है. पुलिस समय-समय पर बुजुर्गों के घर जाएगी और उनसे कुशल क्षेम जानेगी. जिले में रविवार को पुलिस ने थानों में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया. तकरीबन 1300 बुजुर्गों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
बुजुर्गों का पुलिस रखेगी ख्याल
पुलिस यह भी पता लगाएगी कि बुजुर्गों के परिजन उनका ख्याल रख रहे हैं या नहीं. यदि कोई बुजुर्ग डायल 100 पर फोन करता है तो उसको तत्काल सहायता मिलेगी. यदि किसी बुजुर्ग की तबियत खराब है तो पुलिस अस्पताल तक भी स्वयं भर्ती कराएगी. साथ ही किसी बुजुर्ग को कोई परिजन परेशान करता है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी