अम्बेडकर नगर: जिले की सरयू नदी में लगातार बढ़ रहे पानी से तटीय इलाकों में दशतक का माहौल है. बाढ़ के पानी से जहां तटीय इलाकों की फसलों को नुकसान हुआ है, वहीं पशु आश्रय में बाढ़ का पानी आने से तकरीबन तीन सौ पशुओं की जान पर आफत आ गई. पशु दो दिनों तक बाढ़ में फंसे रहे. सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से पशुओं को बाहर निकाला.
पानी भरने से पशुओं की जान पर आफत आ गई. बताया जा रहा है कि दो दिन तक सभी पशु बगैर चारा के उसी बाढ़ में फंसे रहे. सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से पशुओं को बाहर निकाला. उन्हें अब बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
पशुधन प्रसार अधिकारी ने कहा
पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी पशुओं को निकाल लिया गया है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, जहां उनके चारे-पानी की व्यवस्था की जा रही है.