अंबेडकरनगर: पांचवे चरण के लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करते हुए बड़ी सहूलियत दी है. पहले से खुल रही दुकानों के समय में परिवर्तन किया गया है. अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक खुलेंगी. शहर के होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे. इसके साथ ही 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा.
लॉकडाउन 5.0 में मिठाई की दुकानें खुलेंगी, लेकिन वहां बैठने की अनुमति नहीं होगी. कॉलेज, कोचिंग और शैक्षिक संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति दी गई है. प्रशासन ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है.
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनता के हितों को देखते हुए ये सहूलियत प्रदान की गई है. इन सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा.