अंबेडकरनगर: पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर नाबालिग रेप पीड़िता के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. लखनऊ के किस होटल में दुष्कर्म किया गया, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण तो कर दिया, लेकिन अभी भी पुलिस कुछ और पहलुओं पर जांच कर रही है.
गौरतलब है कि मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 16 सितंबर को कक्षा 8 की छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी. शाम को वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन किया. छात्रा का कुछ सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने मालीपुर थाने में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया. परिजनों के मुताबिक दो दिन बाद जब छात्रा घर लौट कर आई तो उसने दो युवकों पर अपहरण कर लखनऊ के किसी होटल दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
पीड़िता के पिता के मुताबिक इस घटना के बाद से वह पुलिस का चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय उस पर समझौते का दबाव बना रही थी. यह भी कहा जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले पीड़िता ने मालीपुर थानाध्यक्ष से कहा था कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेगी. इसके बाद घर के अंदर पीड़ित छात्रा ने आत्मदाह कर लिया और उस वक्त लड़की के परिजन मेला देखने बाहर गए हुए थे.
इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मूसापुर निवासी अरशद, मालीपुर की मीरा उपाध्याय, जलालपुर के अंकेश कुमार और लखीमपुर खीरी के कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि छात्रा का अपहरण किस गाड़ी से हुआ और उसे लखनऊ के किस होटल में रखा गया था. खबर है कि पुलिस अभी भी कई पहलुओं पर जांच कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. एसपी अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि छात्रा को न्यायपालिका से त्वरित न्याय दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- SP ने रेप पीड़िता को डांटकर भगाया, न्याय न मिलने पर लगाई फांसी