अम्बेडकरनगर: जिले में अवैध तरीके से अंग्रेजी दवाओं का कारोबार करने वाले लोगों पर प्रशासन का डंडा चला है. सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल के द्वारा गठित टीम ने जिले के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और तीन संदिग्ध नमूने जांच के लिए भेजे हैं. प्रशासन की इस तरह से छापेमारी के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मचा है.
जिले में अवैध रूप संचालित मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य महकमे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में अयोध्या मंडल के सहायक आयुक्त औषधि को शिकायत मिली थी कि जिले में फर्जी मेडिकल स्टोर चल रहा है. इस पर सहायक आयुक्त ने एक टीम का गठन किया जिसमें अम्बेडकरनगर की औषधि निरीक्षक अनीता कुरील, फैजाबाद के पीसी रस्तोगी, बाराबंकी के औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा को शामिल थे. इस टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.
निर्देश का पालन करते हुए इस टीम ने पुलिस बल के साथ मालीपुर थाना क्षेत्र के लहुरिपुर में स्थित सचिन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. इस कार्रवाई में मेडिकल बगैर लाइसेंस के ही संचालित होते पाया गया. टीम ने 3 संदिग्ध नमूने भी लिए और तकरीबन एक लाख दस हजार के माल को सील कर दिया.
औषधि निरीक्षक अनीता कुरील ने बताया कि सहायक आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी हुई थी. संदिग्ध दवाओं का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.