अम्बेडकर नगर: सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस की छवि सुधारने का कितना भी प्रयास करें, लेकिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो खाकी को कठघरे में खड़ा कर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर अम्बेडकर नगर जिले से सामने आई है, जहां गिरफ्तार साथी की रिहाई की मांग कर रहे एम्बुलेंस कर्मी को पुलिस ने पीट दिया.
दरअसल, यहां 102 और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने दो दिन पहले कोरोना संक्रमण से खुद की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ बकाया वेतन की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था, जिसके बाद अधिकारियों के अश्वासन पर एम्बुलेंस कर्मियों ने कुछ घण्टे बाद सेवा बहाल कर दी, लेकिन पुलिस ने एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके विरोध में एम्बुलेंस कर्मी अपने साथी की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी और प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के बीच बात हो ही रही थी कि इसी दौरान किसी बात को लेकर वहां मौजूद पुलसिकर्मियों ने एक एंबुलेंस कर्मी की पिटाई कर दी.