ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: भीम आर्मी चीफ का आरोप, अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार - crime in ambedkarnagar

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिला कारागार में बन्द भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को प्रशासन ने रोक लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दलितों, पिछड़ों, गरीबों और दुष्कर्म पीड़िताओं की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है.

ambedkarnagar news
जिला कारागार में बन्द भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से मिलने आए चीफ चंद्रशेखर को प्रशासन ने रोका
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 12:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर : जिला कारागार में बन्द भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को अकबरपुर तहसील तिराहे पर प्रशासन ने रोक लिया. भारी पुलिस बल के साथ मौजूद अधिकारियों ने चंद्रशेखर को जेल जाने की अनुमति नहीं दी. इस दौरान चंद्रशेखर ने प्रशासन और सत्ता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

जिला कारागार में बन्द कार्यकर्ताओं से मिलने आए चंद्रशेखर को प्रशासन ने रोका.
अंबेडकरनगर पहुंचे चंद्रशेखर ने कानून व्यवस्था के नाम पर मुख्यमंत्री को जमकर घेरा. आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन सवर्णों की हत्याएं हो रही हैं, उससे यही लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. चंद्रशेखर ने मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपराधी तक कह डाला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, इससे आम जनता परेशान है. मुख्यमंत्री को दलितों, पिछड़ों, गरीबों और दुष्कर्म पीड़िताओं की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है. दरअसल, 22 जून को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में भीम आर्मी और पुलिस के बीच बवाल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जिला जेल में बंद कर दिया, जिनसे चंद्रशेखर मिलने आये थे, लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने उन्हें मिलने से रोक दिया.

अंबेडकरनगर : जिला कारागार में बन्द भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को अकबरपुर तहसील तिराहे पर प्रशासन ने रोक लिया. भारी पुलिस बल के साथ मौजूद अधिकारियों ने चंद्रशेखर को जेल जाने की अनुमति नहीं दी. इस दौरान चंद्रशेखर ने प्रशासन और सत्ता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

जिला कारागार में बन्द कार्यकर्ताओं से मिलने आए चंद्रशेखर को प्रशासन ने रोका.
अंबेडकरनगर पहुंचे चंद्रशेखर ने कानून व्यवस्था के नाम पर मुख्यमंत्री को जमकर घेरा. आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन सवर्णों की हत्याएं हो रही हैं, उससे यही लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. चंद्रशेखर ने मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपराधी तक कह डाला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, इससे आम जनता परेशान है. मुख्यमंत्री को दलितों, पिछड़ों, गरीबों और दुष्कर्म पीड़िताओं की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है. दरअसल, 22 जून को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में भीम आर्मी और पुलिस के बीच बवाल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जिला जेल में बंद कर दिया, जिनसे चंद्रशेखर मिलने आये थे, लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने उन्हें मिलने से रोक दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.