ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: माफिया खान मुबारक की 5 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

अम्बेडकरनगर जिले में माफिया खान मुबारक के खिलाफ प्रशासन ने दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी पौने दो एकड़ की अवैध जमीन पर लगी फसल टैक्ट्रर द्वारा नष्ट करवा दी है. बता दें कि खान मुबारक पर प्रदेश भर में 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ambedkarnagar news
खेतों पर चला ट्रैक्टर
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:09 PM IST

अम्बेडकरनगर: पुलिस ने यूपी के टॉप टेन माफिया खान मुबारक के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी. पुलिस ने उसकी पौने दो एकड़ अवैध जमीन में लगी फसल ट्रैक्टर द्वारा नष्ट करवा दी है. पुलिस ने अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त व ध्वस्तीकरण किया है. बीते मंगलवार को हंसवर में उसकी 20 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया था. खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का भाई बताया जाता है, जिस पर 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह इस समय हरदोई जेल में बंद है.

ambedkarnagar news
जब्त की गई संपत्ति

यूपी के टॉप 5 माफिया खान मुबारक के ऊपर पुलिस ने धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस खान मुबारक की अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने लगभग 5 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया है. बुधवार को माफिया खान मुबारक की लगभग पौने दो एकड़ जमीन जब्त कर उस पर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है. इस जमीन की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है. इस जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है और उस पर लगाई गई धान की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा कर नष्ट कर दिया गया.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि खान मुबारक और उसके साथी परवेज द्वारा यह अपराध के पैसे से बनाई गई संपत्ति है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

अम्बेडकरनगर: पुलिस ने यूपी के टॉप टेन माफिया खान मुबारक के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी. पुलिस ने उसकी पौने दो एकड़ अवैध जमीन में लगी फसल ट्रैक्टर द्वारा नष्ट करवा दी है. पुलिस ने अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त व ध्वस्तीकरण किया है. बीते मंगलवार को हंसवर में उसकी 20 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया था. खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का भाई बताया जाता है, जिस पर 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह इस समय हरदोई जेल में बंद है.

ambedkarnagar news
जब्त की गई संपत्ति

यूपी के टॉप 5 माफिया खान मुबारक के ऊपर पुलिस ने धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस खान मुबारक की अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने लगभग 5 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया है. बुधवार को माफिया खान मुबारक की लगभग पौने दो एकड़ जमीन जब्त कर उस पर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है. इस जमीन की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है. इस जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है और उस पर लगाई गई धान की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा कर नष्ट कर दिया गया.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि खान मुबारक और उसके साथी परवेज द्वारा यह अपराध के पैसे से बनाई गई संपत्ति है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.