ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जमीनी विवाद में तीन बच्चों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 1:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर में जमीनी विवाद को लेकर 7 साल व 11 साल की मासूम बच्ची और 9 साल के बच्चे के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इन बच्चों को थाने में ले जाकर बैठा दिया. वहीं सीओ ने जांच कर नियम संगत कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
जमीनी विवाद में तीन बच्चों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अंबेडकरनगर: जिले की टाण्डा कोतवाली में जमीनी विवाद को लेकर 7 साल व 11 साल की मासूम बच्ची और 9 साल के बच्चे के उपर के मुकदमा दर्ज कर थाने में लाकर बैठा दिया. मासूमों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आने के बाद अब जिम्मेदार मामले को सलटाने में लगे हैं.

मामला टाण्डा कोतवाली का है. बताया जा रहा है कि उक्त कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलया जगदीश पुर में जमीनी विवाद को लेकर विवाद चल रहा था. गांव के निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि मो. असलम, कैंसर जंहा और अखिलेश सिंह ने अन्य लोगों के साथ उसकी जमीन पर कब्जा किया. साथ ही बनाई जा रही दीवार को गिरा दिया और ईट पत्थर फेंकने लगे. इसी तहरीर में तीनों बच्चों को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस इस मामले को लेकर इतनी जल्दबाजी में थी कि मामले की हकीकत जानने के लिए आरोपियों के बारे में जानकारी करना भी मुनासिब नहीं समझा. तीनों मासूमों को बलबा, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. सभी को लाकर थाने में बैठा दिया. पुलिस ने जिन मासूमों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. उसमें एक 7 साल और एक 11 साल की बच्ची है, जबकि एक 9 साल का बच्चा शामिल है. सीओ अमर बहादुर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. यदि नाबालिगों के विरुद्ध इस तरीके की कार्रवाई हुई है, तो उसकी जांच कर नियम संगत कार्रवाई होगी.

अंबेडकरनगर: जिले की टाण्डा कोतवाली में जमीनी विवाद को लेकर 7 साल व 11 साल की मासूम बच्ची और 9 साल के बच्चे के उपर के मुकदमा दर्ज कर थाने में लाकर बैठा दिया. मासूमों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आने के बाद अब जिम्मेदार मामले को सलटाने में लगे हैं.

मामला टाण्डा कोतवाली का है. बताया जा रहा है कि उक्त कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलया जगदीश पुर में जमीनी विवाद को लेकर विवाद चल रहा था. गांव के निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि मो. असलम, कैंसर जंहा और अखिलेश सिंह ने अन्य लोगों के साथ उसकी जमीन पर कब्जा किया. साथ ही बनाई जा रही दीवार को गिरा दिया और ईट पत्थर फेंकने लगे. इसी तहरीर में तीनों बच्चों को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस इस मामले को लेकर इतनी जल्दबाजी में थी कि मामले की हकीकत जानने के लिए आरोपियों के बारे में जानकारी करना भी मुनासिब नहीं समझा. तीनों मासूमों को बलबा, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. सभी को लाकर थाने में बैठा दिया. पुलिस ने जिन मासूमों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. उसमें एक 7 साल और एक 11 साल की बच्ची है, जबकि एक 9 साल का बच्चा शामिल है. सीओ अमर बहादुर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. यदि नाबालिगों के विरुद्ध इस तरीके की कार्रवाई हुई है, तो उसकी जांच कर नियम संगत कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.