अंबेडकर नगर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस ने मास्क न पहनने और मोटरसाइकिल पर पीछे सवारी बैठा कर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को एसपी ने चेकिंग अभियान चलाया और लॉकडाउन-4 के निर्देशों को तोड़ने पर कार्रवाई की.
जिला प्रशासन ने गुरुवार को लॉकडाउन-4 में लोगों को कुछ राहत दी है, तो सड़कों पर काफी भीड़ निकल पड़ी. हालांकि प्रशासन ने बगैर मास्क बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी थी, लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दिया. अधिकांश लोग प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर सड़क पर आ गए.
लिहाजा पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और अकबरपुर तहसील तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. वहीं बिना मास्क और दो सवारी वाले मोटरसाइकिल पर चालान की कार्रवाई की गई.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बगैर मास्क बाहर निकलने पर रोक होगी, मोटरसाइकिल पर केवल एक महिला सवारी ही बैठ सकती है वो भी मास्क लगा कर.