अंबेडकर नगर: शिक्षा मित्रों को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद मुकदमे के एक याचिकाकर्ता की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है याचिकाकर्ता रमाकांत फैसले के बाद काफी तनाव में थे. रविवार को रमाकांत की बेटी की शादी है, लेकिन रमाकांत की जिंदगी की डोर बेटी की डोली उठने से पहले ही टूट गई.
एक बार फिर जब टेट (TET) की मेरिट में कमी का मामला सामने आया तो उम्मीद जगी, लेकिन बाद में फिर टेट की मेरिट बढ़ा दी गई, जिसको लेकर रमाकांत अपने अन्य साथियों के साथ लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, लेकिन कोर्ट ने बढ़ी हुई मेरिट लिस्ट को ही सही माना.
बताया जा रहा है कि तब से ही रमाकांत सदमे में थे, जिसके चलते शनिवार को उनकी मौत हो गई. रमाकांत की बेटी की शादी भी रविवार को है. परिजनों का कहना है कि सरकार ने मेरिट 40-45 से बढ़ाकर 60-65 कर दिया, जिसको लेकर रमाकांत कोर्ट गए थे, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ. इसको लेकर रमाकांत काफी तनाव में थे.