ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: चीन का झंडा और सामान जलाकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में भारतीय किसान यूनियन और शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा और सामान जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी लोग चीन के सामानों का बहिष्कार करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग चीन के सामान का बहिष्कार करें.

people protested by burning china flag
चीन का झंडा जलाकर प्रदर्शन करते लोग

अम्बेडकर नगर: भारत चीन सीमा पर भारतीय जवानों की शहादत के बाद लोगों के मन में चीन के विरुद्ध नाराजगी चरम पर है. जनपद में आज विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय पर चीनी झंडे और सामानों को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
झंडा जलाकर जताया आक्रोश
बीते 15 और 16 जून को भारत और चीन के बीच झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. इन जवानों के शहीद होने से पूरा भारत आक्रोश में आ गया है. लोगों का कहना है कि 45 वर्षों के बाद सीमा पर किसी की जान गई है. वहीं पूरे देश में चीन और वहां के हुक्मरानों के विरुद्ध आक्रोश फैल रहा है. भारत के लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जिलों में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर तो कहीं सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसी क्रम में जनपद के जिला मुख्यालय पर भी कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. जनपद के पटेल नगर तिराहा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और दूसरी ओर अकबरपुर तहसील तिराहा पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा और सामान जलाकर अपना विरोध जताया. चीन का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि चीन ने हिंदुस्तान को धोखा दिया है. हम सब चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके साथ ही अपील कर रहे हैं कि सभी लोग चीनी सामान का बहिष्कार करें.

अम्बेडकर नगर: भारत चीन सीमा पर भारतीय जवानों की शहादत के बाद लोगों के मन में चीन के विरुद्ध नाराजगी चरम पर है. जनपद में आज विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय पर चीनी झंडे और सामानों को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
झंडा जलाकर जताया आक्रोश
बीते 15 और 16 जून को भारत और चीन के बीच झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. इन जवानों के शहीद होने से पूरा भारत आक्रोश में आ गया है. लोगों का कहना है कि 45 वर्षों के बाद सीमा पर किसी की जान गई है. वहीं पूरे देश में चीन और वहां के हुक्मरानों के विरुद्ध आक्रोश फैल रहा है. भारत के लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जिलों में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर तो कहीं सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

इसी क्रम में जनपद के जिला मुख्यालय पर भी कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. जनपद के पटेल नगर तिराहा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और दूसरी ओर अकबरपुर तहसील तिराहा पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा और सामान जलाकर अपना विरोध जताया. चीन का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि चीन ने हिंदुस्तान को धोखा दिया है. हम सब चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके साथ ही अपील कर रहे हैं कि सभी लोग चीनी सामान का बहिष्कार करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.