अंबेडकरनगर: जिले में पिछले महीने संपन्न हुए जिला पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) का मामला अब न्यायालय (Court) में पहुंच गया है. अंबेडकरनगर के रामनगर (Ramnagar) दक्षिण सीट वार्ड नं. 7 से बुरी तरह पराजित होने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने चुनाव परिणाम को कोर्ट में चुनौती दी है. कपिल देव ने सिविल कोर्ट (Civil Court) में याचिका दाखिल कर पुनर्मतगणना (Recounting) की मांग की है. न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख तय की है.
दरअसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) लड़ने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देकर रामनगर दक्षिणी के वार्ड नं 7 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत सदस्य (District Panchayat Member) का चुनाव लड़ा था. काफी जद्दोजहद के बावजूद कपिल देव अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे. कपिल देव को 1300 से अधिक मतों से निर्दलीय प्रत्याशी अश्विनी यादव ने शिकस्त दी थी.
कपिल देव की पत्नी भी हारी क्षेत्र पंचायत चुनाव
भाजपा नेता कपिल देव वर्मा ने टांडा विकासखंड के ग्राम आलमपुर से अपनी पत्नी को क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ाया था. बीडीसी (BDC) चुनाव में कपिल देव की पत्नी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और वह दूसरा या तीसरा स्थान भी नहीं बना पाईं.
भाजपा नेता कपिल देव वर्मा ने अब सिविल न्यायलय में याचिका दाखिल कर जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत दोनों ही सीटों पर पुनर्मतगणना की मांग की है. कोर्ट ने इन मामले पर सुनवाई के लिये 21 जून की तारीख तय की है.
इसे भी पढ़ें- हार से बौखलाई बीजेपी, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तार-तार हो रहा लोकतंत्रः अखिलेश