ETV Bharat / state

हाइवे पर चीनी मंझे की चपेट में आने से युवक का गला कटा, मौत - uttar pradesh news

बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बजदहिया निवासी गौतम रविवार शाम अपनी बहन को लेकर मोटरसाइकिल से उसके घर छोड़ने जा रहा था. गौतम अभी अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बने ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि कटी पतंग में लगा मंझा गौतम के गले में फंस गया. जब तक गौतम और उसकी बहन कुछ समझ पाते तब तक गौतम का गला कट गया.

हाइवे पर चीनी मंझे की चपेट में आने से युवक का गला कटा, मौत
हाइवे पर चीनी मंझे की चपेट में आने से युवक का गला कटा, मौत
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 12:24 PM IST

अंबेडकरनगर : जिले में चल रहा अवैध चीनी मंझे का कारोबार राह चलते लोगों की मौत का कारण बन रहा है. सोमवार को भी हाइवे पर चीनी मंझे की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक का गला कट गया. इससे घायल युवक की तड़फ-तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गयी.

बताया जाता है कि बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बजदहिया निवासी गौतम रविवार शाम अपनी बहन को लेकर मोटरसाइकिल से उसके घर छोड़ने जा रहा था. गौतम अभी अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बने ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि कटी पतंग में लगा मंझा गौतम के गले में फंस गया.

जब तक गौतम और उसकी बहन कुछ समझ पाते तब तक गौतम का गला कट गया. घायल अवस्था में सड़क पर गिरे गौतम को राहगीरों ने सड़क के किनारे बैठाकर इसकी सूचना पुलिस को दी.

हालांकि जब तक हॉस्पिटल पहुंचाते तब उसकी मौत हो गयी थी. अलीगंज थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि चीनी मंझे से गला कट जाने से गौतम की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : योगी को 'चप्पल' से मारने की बात पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाजपा नेता ने की शिकायत


धड़ल्ले से चल रहा चीनी मंझे का कारोबार

टांडा नगर में पतंगबाजी का शौक पूरे जोरों पर रहता है. पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर लोग चीनी प्रतिबंधित मंझे का प्रयोग करते हैं. बताया जा रहा है कि चीनी मंझे में शीशा और ब्लेड के बुरादे मिले होते हैं. इसकी वजह से इसकी धार तेज होती है.

रोक के बावजूद इस मंझे का कारोबार हो रहा है लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है. टांडा एसडीएम अभिषेक पाठक से जब चीनी मंझे के कारोबार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध है.

हाइवे पर चीन के मांझे की चपेट में आने से युवक का गला कटा, मौके पर ही मौत

हालांकि इसे लेकर प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का बारे में वह जवाब और जानकारी नहीं दे सके. कहा कि मंझे से एक मौत का मामला संज्ञान में आया है, प्रशासन कार्रवाई करेगा.

अंबेडकरनगर : जिले में चल रहा अवैध चीनी मंझे का कारोबार राह चलते लोगों की मौत का कारण बन रहा है. सोमवार को भी हाइवे पर चीनी मंझे की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक का गला कट गया. इससे घायल युवक की तड़फ-तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गयी.

बताया जाता है कि बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बजदहिया निवासी गौतम रविवार शाम अपनी बहन को लेकर मोटरसाइकिल से उसके घर छोड़ने जा रहा था. गौतम अभी अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बने ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि कटी पतंग में लगा मंझा गौतम के गले में फंस गया.

जब तक गौतम और उसकी बहन कुछ समझ पाते तब तक गौतम का गला कट गया. घायल अवस्था में सड़क पर गिरे गौतम को राहगीरों ने सड़क के किनारे बैठाकर इसकी सूचना पुलिस को दी.

हालांकि जब तक हॉस्पिटल पहुंचाते तब उसकी मौत हो गयी थी. अलीगंज थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि चीनी मंझे से गला कट जाने से गौतम की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : योगी को 'चप्पल' से मारने की बात पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाजपा नेता ने की शिकायत


धड़ल्ले से चल रहा चीनी मंझे का कारोबार

टांडा नगर में पतंगबाजी का शौक पूरे जोरों पर रहता है. पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर लोग चीनी प्रतिबंधित मंझे का प्रयोग करते हैं. बताया जा रहा है कि चीनी मंझे में शीशा और ब्लेड के बुरादे मिले होते हैं. इसकी वजह से इसकी धार तेज होती है.

रोक के बावजूद इस मंझे का कारोबार हो रहा है लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है. टांडा एसडीएम अभिषेक पाठक से जब चीनी मंझे के कारोबार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध है.

हाइवे पर चीन के मांझे की चपेट में आने से युवक का गला कटा, मौके पर ही मौत

हालांकि इसे लेकर प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का बारे में वह जवाब और जानकारी नहीं दे सके. कहा कि मंझे से एक मौत का मामला संज्ञान में आया है, प्रशासन कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.