ETV Bharat / state

जूनियर नर्सों को मिली जिम्मेदारी, सीनियर नर्सों ने उठाया ये कदम - अम्बेडकरनगर समाचार

अम्बेडकरनगर में स्थित महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगा दी गई है. जूनियर स्टाफ नर्सों को प्रशासनिक कार्यों में अहम जिम्मेदारी देने से नाराज सीनियर स्टाफ नर्सों ने चिकित्सा अधीक्षक से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों का हंगामा .
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों का हंगामा .
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:53 AM IST

अम्बेडकरनगर: जिले में स्थित महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोर्ट के निर्देशों को ताख पर रखकर जूनियर स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगा दी गई है. कॉलेज प्रशासन की ओर से ड्यूटी के आवंटन में की गई मनमानी से नाराज सीनियर स्टाफ नर्सों ने चिकित्सा अधीक्षक से मिल कर शिकायत दर्ज कराई है.

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने लिया संज्ञान
बताया जा रहा है कि कॉलेज में नर्सों को प्रशासनिक दायित्व सौंपे जाने को लेकर मनमानी चल रही थी. इसके विरोध में कुछ कर्मचारियों ने पूर्व में हाईकोर्ट का रुख किया था. कोर्ट के आदेश के बाद महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने समस्त पदों पर वरिष्ठता क्रम के अनुसार जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया था. इस पर कॉलेज प्रशासन ने अहम जिम्मेदारी संभाल रहीं कुछ जूनियर स्टाफ नर्सों को हटा दिया था. दो दिन पहले नई सूची जारी हुई तो उसमें भी जूनियर स्टाफ नर्सों को अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई. इसके बाद से सीनियर स्टाफ नर्सों में नाराजगी है. उन्होंने एमएस डॉ. मनोज गुप्ता से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना पेशेंट की मौत, KGMU ट्रामा सेंटर में हंगामा

एमएस डॉ. मनोज गुप्ता का कहना है कि दायित्वों के निर्धारण को लेकर नर्सों में कुछ नाराजगी है. कोर्ट के आदेश और शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन होगा. यदि कहीं कोई कमी है, तो उसे दूर किया जाएगा.

अम्बेडकरनगर: जिले में स्थित महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोर्ट के निर्देशों को ताख पर रखकर जूनियर स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगा दी गई है. कॉलेज प्रशासन की ओर से ड्यूटी के आवंटन में की गई मनमानी से नाराज सीनियर स्टाफ नर्सों ने चिकित्सा अधीक्षक से मिल कर शिकायत दर्ज कराई है.

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने लिया संज्ञान
बताया जा रहा है कि कॉलेज में नर्सों को प्रशासनिक दायित्व सौंपे जाने को लेकर मनमानी चल रही थी. इसके विरोध में कुछ कर्मचारियों ने पूर्व में हाईकोर्ट का रुख किया था. कोर्ट के आदेश के बाद महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने समस्त पदों पर वरिष्ठता क्रम के अनुसार जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया था. इस पर कॉलेज प्रशासन ने अहम जिम्मेदारी संभाल रहीं कुछ जूनियर स्टाफ नर्सों को हटा दिया था. दो दिन पहले नई सूची जारी हुई तो उसमें भी जूनियर स्टाफ नर्सों को अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई. इसके बाद से सीनियर स्टाफ नर्सों में नाराजगी है. उन्होंने एमएस डॉ. मनोज गुप्ता से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना पेशेंट की मौत, KGMU ट्रामा सेंटर में हंगामा

एमएस डॉ. मनोज गुप्ता का कहना है कि दायित्वों के निर्धारण को लेकर नर्सों में कुछ नाराजगी है. कोर्ट के आदेश और शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन होगा. यदि कहीं कोई कमी है, तो उसे दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.