ETV Bharat / state

अंबेडकरनगरः गैंगरेप मामले में गरमाई राजनीति, भाजपा विधायक ने प्रशासन पर उठाया सवाल - bjp mla anita kamal

यूपी के अंबेडकर नगर में नाबालिग युवती से हुए गैंगरेप मामले में राजनीति गरमा गई है. पहले बसपा फिर सपा अब भाजपा खुद प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है. भाजपा विधायक अनीता कमल ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 5 दिनों तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही पीड़िता की मेडिकल जांच हुई. क्या ये किसी साजिश का हिस्सा है.

ambedkar nagar news
भाजपा विधायक अनीता कमल.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगरः योगी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और अपराधियों को जल्द सजा देने का दावा कर सत्ता में आयी. लेकिन जिले में भाजपा विधायक ने ही सरकार के दावों और पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक ने जिले में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप पर बोलते हुए कहा कि पीड़िता का घटना के 5 दिन तक न तो मेडिकल होता है और न ही मुकदमा दर्ज किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं.

भाजपा विधायक अनीता कमल.

कुछ दिन पूर्व हुई थी गैंगरेप की घटना
दरअसल, कुछ दिनों पहले सहेली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई नाबालिग के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था. लेकिन पुलिस ने 5 दिनों तक न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही मेडिकल कराया. बाद में ग्रामीणों और कुछ राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर एक महिला और एक युवक को जेल भेज दिया था. दूसरी तरफ पीड़िता अब राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
बताया जा रहा है कि परिजनों ने गैंगरेप की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया. मामले में सियासत शुरू हुई तो वारदात के हफ्ते भर बाद बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा के नेतृत्व में सांसद रितेश पांडे और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने एसपी को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की थी. उधर बसपाई एसपी से मिल रहे थे और दूसरी तरफ भीम आर्मी ग्रामीण के साथ मामले को गैंगरेप में तब्दील करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहांगीरगंज थाना के पास प्रदर्शन कर रहे थे.

भाजपा ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल
बात जब सियासत की हो तो सपाई और भाजपाई कैसे पीछे रहते. गैंगरेप पर प्रशासन की कार्रवाई का श्रेय बसपा और भीम आर्मी न उड़ा ले जाय, इसलिए सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव और पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यलय पहुंच एसपी आलोक प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपा. सियासत की इस गर्माहट में भाजपाई भी उतर गए और विधायक अनीता कमल मेडिकल कालेज पहुंच गई, जहां पीड़िता भर्ती है. अस्पताल पहुंची भाजपा विधायक ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

भाजपा विधायक अनीता कमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब लोग राजनीति कर रहे हैं. साथ ही अपने ही सरकार के अधिकारियों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही पीड़िता की मेडिकल जांच हुई. विधायक ने कहा कि मैंने एसपी और सीएमओ से बात की है. रिपोर्ट सही आनी चाहिए और दोषी जो भी हो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो.

अंबेडकर नगरः योगी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और अपराधियों को जल्द सजा देने का दावा कर सत्ता में आयी. लेकिन जिले में भाजपा विधायक ने ही सरकार के दावों और पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक ने जिले में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप पर बोलते हुए कहा कि पीड़िता का घटना के 5 दिन तक न तो मेडिकल होता है और न ही मुकदमा दर्ज किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं.

भाजपा विधायक अनीता कमल.

कुछ दिन पूर्व हुई थी गैंगरेप की घटना
दरअसल, कुछ दिनों पहले सहेली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई नाबालिग के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था. लेकिन पुलिस ने 5 दिनों तक न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही मेडिकल कराया. बाद में ग्रामीणों और कुछ राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर एक महिला और एक युवक को जेल भेज दिया था. दूसरी तरफ पीड़िता अब राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
बताया जा रहा है कि परिजनों ने गैंगरेप की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया. मामले में सियासत शुरू हुई तो वारदात के हफ्ते भर बाद बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा के नेतृत्व में सांसद रितेश पांडे और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने एसपी को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की थी. उधर बसपाई एसपी से मिल रहे थे और दूसरी तरफ भीम आर्मी ग्रामीण के साथ मामले को गैंगरेप में तब्दील करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहांगीरगंज थाना के पास प्रदर्शन कर रहे थे.

भाजपा ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल
बात जब सियासत की हो तो सपाई और भाजपाई कैसे पीछे रहते. गैंगरेप पर प्रशासन की कार्रवाई का श्रेय बसपा और भीम आर्मी न उड़ा ले जाय, इसलिए सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव और पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यलय पहुंच एसपी आलोक प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपा. सियासत की इस गर्माहट में भाजपाई भी उतर गए और विधायक अनीता कमल मेडिकल कालेज पहुंच गई, जहां पीड़िता भर्ती है. अस्पताल पहुंची भाजपा विधायक ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

भाजपा विधायक अनीता कमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब लोग राजनीति कर रहे हैं. साथ ही अपने ही सरकार के अधिकारियों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही पीड़िता की मेडिकल जांच हुई. विधायक ने कहा कि मैंने एसपी और सीएमओ से बात की है. रिपोर्ट सही आनी चाहिए और दोषी जो भी हो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.