ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: स्क्रीनिंग नहीं होने पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा - अम्बेडकर नगर में स्क्रिनिंग सेंटर पर मजदूरों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में दूसरे राज्यों से अपने गृह जनपद जा रहे मजदूर स्क्रीनिंग कराने पहुंचे. यहां काफी देर खड़े होने के बाद भी स्क्रीनिंग नहीं होने पर मजदूरों ने जमकर हंगामा काटा.

accused of negligence administration
accused of negligence administration
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: जिले में दूसरे राज्यों से पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि स्क्रीनिंग सेंटर पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, और न ही समय से स्क्रीनिंग कराई जा रही. भूखे-प्यासे धूप में खड़े इन मजदूरों ने हंगामा करते हुए प्रशासन की कार्यशैली पर मनमानी करने का आरोप लगाया.

मजदूरों ने प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप.

जिला मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में सूरत, मुंबई और जालंधर से अपने गृह जनपद पहुंच रहे मजदूर बड़ी संख्या में स्क्रीनिंग कराने पहुंचे. इस दौरान यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था, और ना ही यहां कोई इसका पालन करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से मौजूद था. ऐसे में मजदूर भूखे-प्यासे धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं होने पर मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा.

मजदूरों का कहना है कि वे सब सुबह से खड़े हैं, लेकिन उनकी दोपहर तक स्क्रीनिंग नहीं हुई. भूखे पेट लाइन में हैं एक गिलास पानी भी नहीं मिला. बस से जो लोग आ रहे हैं. उन्हें अंदर लाया जा रहा है और हम लोगों को पुलिस गेट के अंदर घुसने नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

अम्बेडकर नगर: जिले में दूसरे राज्यों से पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि स्क्रीनिंग सेंटर पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, और न ही समय से स्क्रीनिंग कराई जा रही. भूखे-प्यासे धूप में खड़े इन मजदूरों ने हंगामा करते हुए प्रशासन की कार्यशैली पर मनमानी करने का आरोप लगाया.

मजदूरों ने प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप.

जिला मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में सूरत, मुंबई और जालंधर से अपने गृह जनपद पहुंच रहे मजदूर बड़ी संख्या में स्क्रीनिंग कराने पहुंचे. इस दौरान यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था, और ना ही यहां कोई इसका पालन करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से मौजूद था. ऐसे में मजदूर भूखे-प्यासे धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं होने पर मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा.

मजदूरों का कहना है कि वे सब सुबह से खड़े हैं, लेकिन उनकी दोपहर तक स्क्रीनिंग नहीं हुई. भूखे पेट लाइन में हैं एक गिलास पानी भी नहीं मिला. बस से जो लोग आ रहे हैं. उन्हें अंदर लाया जा रहा है और हम लोगों को पुलिस गेट के अंदर घुसने नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.