अम्बेडकरनगर: जिले के टाण्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव इटहिया का ऐसा मामला सामने आया है, जहां सिंचाई विभाग के लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है और खेतों में पानी छोड़े जाने से किसानों की कई बीघा फसल जलमग्न हो गई है. तीन दिनों से किसानों की फसल में पानी भरा है और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं परेशान किसान फसल को बचाने के लिए चंदा लगा कर जेसीवी से माइनर की सफाई करा रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला टाण्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इटहिया का है, जहां बड़ी नहर माइनर से निकलती हुई अमिया गांव से होते हुए इटहिया गांव तक पहुचंती है ,जहां माइनर की सफाई जेसीबी मशीन से एक हफ्ते पहले हुई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से सफाई आधी-अधूरी कर पानी छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से कई किसानों की फसल जलमग्न हो गई और किसानों का लाखों का नुकसान हो गया.
वहीं किसानों का आरोप है कि विभाग को सूचना दी गई लेकिन तीन दिनों में न तो पानी बन्द हुआ और न ही कोई कार्रवाई हुई ,फसल को बचाने के लिए हम लोग चंदा एकत्रित कर माइनर की सफाई करा रहे हैं.
पढ़ें: डीएम ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज में 'इंसेप्ट 2019' का शुभारंभ