ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: दो दर्जन से अधिक गौवंशों के कटे सिर मिलने से हड़कम्प

अंबेडकरनगर-सुलतानपुर हाइवे के किनारे मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गोवंशों के कटे सिर बरामद हुए हैं. यहां नदी में कटे हुए लगभग 20-25 की संख्या में बरामद हुए हैं.

etvbharat
घटनास्थल पर पुलिस.
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: योगी सरकार गोवंशों की सुरक्षा का कितना भी दावा कर ले, लेकिन हकीकत में यह दावा हाकिमों के उदासीनता के भेंट चढ़ रहा है. अकबरपुर से सुलतानपुर हाइवे के किनारे मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गोवंशों के कटे सिर मिलने के बाद प्रदेश में गोवंशों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है.

गोवंशों के कटे सिर मिलने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी आनन-फानन में दोनों जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. कटे सिरों को नदी के किनारे ही दफन करा दिया. जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया. अकबरपुर-सुलतानपुर हाइवे के किनारे सूखी पड़ी मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गोवंशों के कटे बोरी में भरकर कोई फेंक गया था.

गोवंशों के मिले कटे सर.

नदी में जब बोरी को स्थानीय लोगों ने देखा तो उसको खोला, जिसके बाद सब दंग रह गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महरुआ थाना और सुलतानपुर जिले के जयसिंह पुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची दोनों ही थाने की पुलिस ने वहीं नदी में कटे सर को दफन करा दिया.

वहीं महरुआ पुलिस घटना स्थल को सुलतानपुर जिले की सीमा बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जब पूरे प्रदेश में गोवंशों की हत्या पर प्रतिबंध लगा है तो ये कटे सिर आये कहां से.

इसे भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर: धान किसानों का करोड़ों दबाए बैठी हैं क्रय एजेंसियां, भटक रहे अन्नदाता

अंबेडकरनगर: योगी सरकार गोवंशों की सुरक्षा का कितना भी दावा कर ले, लेकिन हकीकत में यह दावा हाकिमों के उदासीनता के भेंट चढ़ रहा है. अकबरपुर से सुलतानपुर हाइवे के किनारे मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गोवंशों के कटे सिर मिलने के बाद प्रदेश में गोवंशों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है.

गोवंशों के कटे सिर मिलने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी आनन-फानन में दोनों जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. कटे सिरों को नदी के किनारे ही दफन करा दिया. जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया. अकबरपुर-सुलतानपुर हाइवे के किनारे सूखी पड़ी मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गोवंशों के कटे बोरी में भरकर कोई फेंक गया था.

गोवंशों के मिले कटे सर.

नदी में जब बोरी को स्थानीय लोगों ने देखा तो उसको खोला, जिसके बाद सब दंग रह गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महरुआ थाना और सुलतानपुर जिले के जयसिंह पुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची दोनों ही थाने की पुलिस ने वहीं नदी में कटे सर को दफन करा दिया.

वहीं महरुआ पुलिस घटना स्थल को सुलतानपुर जिले की सीमा बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जब पूरे प्रदेश में गोवंशों की हत्या पर प्रतिबंध लगा है तो ये कटे सिर आये कहां से.

इसे भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर: धान किसानों का करोड़ों दबाए बैठी हैं क्रय एजेंसियां, भटक रहे अन्नदाता

Intro:नोट_खबर रैप से जा रही है।
एंकर_प्रदेश की सत्ता में काबिज योगी सरकार गौवंशों के पहरेदार बनने का कितना भी दावा कर ले लेकिन हकीकत में यह दावा हाकिमों के उदासीनता के भेंट चढ़ रहा है , अकबरपुर से सुल्तानपुर हाइवे के किनारे मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गौवंशों के कटे सर मिलने से इनकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा रहा हो रहा है ,गौवंशो के कटे सर मिलने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी आनन फानन में दोनों जिले की पुलिस मौके पर पहुँच गयी और नदी के किनारे ही दफन करा दिया ,लेकिन कटे सर आएं कहाँ से ये सवाल अब भी बरकरार है।

Body:जिले के प्रशासनिक अमले में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिले के सुल्तानपुर सीमा पर अकबरपुर-सुल्तानपुर हाइवे के किनारे सुखी पड़ी मझुई नदी में दो दर्जन से अधिक गौवंशों के कटे सर मिले ,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोरी में भरकर कटे सर को फेंका गया था ,नदी में जब बोरी को स्थानीय लोगों ने देखा तो अंदेशा बस उसको खोला तो लोग ढंग रह गए उसमें दो दर्जन से अधिक कटे सर थे ,इसकी सूचना लोगों ने महरुआ थाना और सुल्तानपुर जिले के जयसिंह पुर थाना पुलिस को दी मौके पर पहुँची दोनों ही थाने की पुलिस ने वहीं नदी में कटे सर को दफन करा दिया ।

Conclusion:महरुआ पुलिस घटना स्थल को सुल्तानपुर जिले की सीमा बता कर अपना पल्ला झाड़ रही है और बोलने को तैयार नही है, जबकि कटे सर नदी के दोनों किनारों की तरफ बिखरे थे ,सीमा किसी भी जिले की हो लेकिन अहम सवाल यह है कि जब पूरे प्रदेश में गौवंशों की हत्या पर प्रतिबंध लगा है तो ये कटे सर आये कहां से ?
बाईट_अमन स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी
दीपक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
6306323512
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.