अंबेडकर नगर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में महिलाओं की सुरक्षा और उनको न्याय दिलाने के लिए महिला हेल्प डेस्क का गठन किया है. महिलाओं में पुलिस के प्रति भय और उनकी कार्यशैली को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में एक स्कूली छात्रा को एक दिन का टाण्डा कोतवाल बनाया गया. इस दौरान छात्रा ने जन समस्याओं की सुनवाई की.
योगी सरकार की मंशा के अनुरूप अंबेडकर नगर जिले में महिलाओं की सुरक्षा और उनमें पुलिस का भय न रह जाए, इसके लिए विशेष काम किए जा रहे हैं. वहीं स्कूली छात्राओं में पुलिस के प्रति व्याप्त भय को खत्म करने के लिए उन्हें पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया जा रहा है. इसी क्रम में एक स्कूली छात्रा को एक दिन का टाण्डा कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया. इस दौरान छात्रा ने जन समस्याओं की सुनवाई की. साथ ही आदेश करा कर उसका अनुपालन भी कराया.
इस दौरान अन्य स्कूली छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली की बारीकियों को समझाया गया. साथ ही कोतवाली में बने बंदी सेल को भी दिखाया और उन्हें बताया गया कि आरोपियों को किस तरह रखा जाता है. वहां मौजूद स्कूली छात्राओं ने पुलिस की बारीकियों को ध्यान से देखा और समझा भी.
एक दिन की कोतवाल बनी स्कूली छात्रा ने बताया कि पहले हमें पुलिस को देखकर डर लगता था, लेकिन यहां आने के बाद पुलिस के प्रति हमारा डर खत्म हुआ है. यहां आकर हमने जाना कि पुलिस किस तरह काम करती है. वहीं टाण्डा कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि शासन की मंशा है कि महिलाओं की सुरक्षा और उनमें भय खत्म करने के लिये विशेष कार्य किए जाएं, जिससे उनमें किसी प्रकार का डर न रह जाए. इसको लेकर हम लोग लगातार विशेष कार्यक्रम कर रहे हैं.