ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के 4 लोग, मोबाइल से 'आंसर की' बरामद - अम्बेडकरनगर की न्यूज़

अम्बेडकरनगर में पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं के साल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल और हाथ से बनी 'आंसर की' बरामद हुई है.

पुलिस के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के 4 लोग
पुलिस के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के 4 लोग
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 5:36 PM IST

अम्बेडकरनगरः पुलिस ने प्रतियोगी प्ररीक्षाओं के साल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में शामिल चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल और हाथ से बनी 'आंसर की' बरामद किया है. साल्वर गैंग आगामी 24 तारीख को होने वाली परीक्षा में सेंधमारी करने का प्रयास कर रहा था.

प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्रिय सॉल्वर गैंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम काफी दिनों से सक्रिय थी. पुलिस ने इस गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके पास से मोबाइल व्हाट्सएप पर आमामी पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आये हुए थे. इसके साथ ही पैसे के लेन-देन के चैट भी पाए गए हैं. बीते 7 और 8 अगस्त को टीजीटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने जिले के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से जिले की पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय थी. मुखबिर की जानकारी पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिला जज आवास के बगल से एक कार में बैठे साल्वर गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इनकी सहायता से गैंग के और भी लोगों को दबोचने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के 4 लोग

इसे भी पढ़ें- पुलिस को फिर धता बता गए अपराधी : मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन से लाखों की लूट

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गैंग है, जो परीक्षाओं में साल्वर के रूप में पैसा लेकर आंसर की जारी करते हैं. आगामी पीईटी परीक्षा के लिए आंसर की तैयार कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम पांडेय पहले प्रयागराज में कोचिंग चलाता था और ऐसे ही कृत्यों की वजह से वो पहले भी जेल जा चुका है. इनके पास से एक कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

इसे भी पढ़े- नोएडा: बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटे

अम्बेडकरनगरः पुलिस ने प्रतियोगी प्ररीक्षाओं के साल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में शामिल चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल और हाथ से बनी 'आंसर की' बरामद किया है. साल्वर गैंग आगामी 24 तारीख को होने वाली परीक्षा में सेंधमारी करने का प्रयास कर रहा था.

प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्रिय सॉल्वर गैंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम काफी दिनों से सक्रिय थी. पुलिस ने इस गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके पास से मोबाइल व्हाट्सएप पर आमामी पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आये हुए थे. इसके साथ ही पैसे के लेन-देन के चैट भी पाए गए हैं. बीते 7 और 8 अगस्त को टीजीटी परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने जिले के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से जिले की पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय थी. मुखबिर की जानकारी पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिला जज आवास के बगल से एक कार में बैठे साल्वर गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इनकी सहायता से गैंग के और भी लोगों को दबोचने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के 4 लोग

इसे भी पढ़ें- पुलिस को फिर धता बता गए अपराधी : मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन से लाखों की लूट

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गैंग है, जो परीक्षाओं में साल्वर के रूप में पैसा लेकर आंसर की जारी करते हैं. आगामी पीईटी परीक्षा के लिए आंसर की तैयार कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम पांडेय पहले प्रयागराज में कोचिंग चलाता था और ऐसे ही कृत्यों की वजह से वो पहले भी जेल जा चुका है. इनके पास से एक कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

इसे भी पढ़े- नोएडा: बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.