अंबेडकरनगर: जिले में जुआरियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ अभद्रता (Ambedkarnagar police indecency) और गाली-गलौज करना भाजपा नेता को भारी पड़ गया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता कपिलदेव वर्मा को टांटा विधानसभा से अपना प्रत्याशी भी बनाया गया था. यह मामला करीब 3 नवंबर का है. अलीगंज थाना में तैनात सिपाही विजय कुमार भारती ने एसपी को तहरीर दी थी, जिसमें में सिपाही द्वारा भाजपा नेता पर आरोप लगाया गया था. सिपाही ने बताया था कि वह पीआरवी पर तैनात है. दूरभाष के जरिये सूचना मिलने पर जब मौके पर सम्हरिया गांव पहुंचा तो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देख कई लोग भाग गए. लेकिन, तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर ही (Ambedkarnagar former BJP district president FIR) पकड़ लिया.
पढ़ें- अमेठी पुलिस ने मसाला कारोबारी के बेटे के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
पकड़े गए सर्वजीत का भाई कुछ लोगों के साथ पहुंच कर हाथापाई कर उसे ले जाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान कपिलदेव वर्मा नामक व्यक्ति से मोबाइल पर सिपाही की बात कराने लगा. कपिलदेव द्वारा फोन पर सिपाही से गाली-गलौज किया गया और उसे सस्पेंड कराने की धमकी दी गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. एसपी अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि टांडा सीओ को इस मामले की जांच सौंपी गई थी. इस मामले में जांच रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज (FIR on former BJP Leader in Ambedkarnagar) किया गया है.
पढ़ें- बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video