अंबेडकरनगर: अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के घरों में बिजली का उजाला पहुंचाने वाले संविदाकर्मियों के भविष्य पर ही अंधेरे के बादल मंडराने लगे हैं. ठेका वाली कम्पनी की मनमानी के चलते सैकडों संविदाकर्मी सड़क पर आ गए हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर संविदाकर्मियों ने अकबरपुर विद्युत कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें - मां ने बेटों के नाम पर रखा बेटियों के नाम, लाडली मोहित ने रच दिया इतिहास
कम्पनी की मनमानी से परेशान विद्युत कर्मियों ने आज अकबरपुर विद्युत कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान घण्टों अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदार के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अचानक नौकरी से निकाल दिया गया. कुछ लोगों का वेतन दिसम्बर से रोका गया है तो कुछ लोगों का जनवरी से रोका गया है.