ETV Bharat / state

चंद्रप्रकाश वर्मा ने भाजपा के सभी पदों से दिया इस्तीफा, जानिए कौन हैं? - ambedkar nagar latest news

अंबेडकरनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष और अकबरपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रप्रकाश बसपा में होंगे.

चंद्रप्रकाश वर्मा
चंद्रप्रकाश वर्मा
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:00 PM IST

अम्बेडकरनगरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले जिले भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गत शनिवार को जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत के लिये कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा था और रविवार को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने सारा माहौल ही बदल दिया. कयास लगाया जा रहा है कि चन्द्र प्रकाश वर्मा बसपा में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में चन्द्रप्रकाश वर्मा के भाजपा छोड़ने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी, जिस पर रविवार को उन्होंने विराम लगा दिया. जिलाध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में चंद्र प्रकाश वर्मा ने लिखा है कि अपने निजी कारणों से वह कार्य करने में असमर्थ हैं, इसलिए अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. पत्र में जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए चंद्रप्रकाश ने कार्यकर्ताओं से क्षमा भी मांगा है.

बताया जा रहा है कि चंद्रप्रकाश काफी दिनों से खुद को बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को खुद के लिए मुफीद नही समझ रहे थे.

भाजप में शामिल होने से पहले चंद्रप्रकाश वर्मा दो बार अकबरपुर नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके हैं. दोनों ही बार उन्होंने चुनाव निर्दल प्रत्याशी के रूप में लड़ा और जीता था. 2017 विधानसभा चुनाव के पहले चंद्रप्रकाश वर्मा बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें अकबरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में चंद्रप्रकाश जीत तो नहीं सके लेकिन करीब 57 हजार वोट पाकर पार्टी को एक सम्मानजनक स्थान पर खड़ा कर दिया. चंद्रप्रकाश वर्मा पिछड़ि जाति के बड़े नेताओं में शुमार हैं और अकबरपुर विधानसभा में इनका खास दबदबा है.

इसे भी पढ़ें-राज्य सरकारों से मंदिरों को मुक्त कराने के लिए विहिप चलाएगा अभियानः आलोक कुमार


भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा ने भले ही निजी कारणों का हवाला देकर पार्टी छोड़ी हो लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक राम अचल राजभर के बसपा से निष्कासित होने के बाद से ही भाजपा में खुद को असहज महसूस कर रहे चंद्रप्रकाश ने बसपा से अपनी नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी थी.

बसपा के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रप्रकाश वर्मा की बसपा सुप्रिमो से मुलाकात भी हो गयी है और अकबरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ाने पर सहमति भी बन गई है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि बसपा चंद्रप्रकाश के सहारे दलित, कुर्मी और अति पिछड़ा समीकरण साधने के फिराक में है. चंद्रप्रकाश वर्मा ने कहा कि उन्होंने भाजपा के सभी पदों से त्याग दे दिया है. दूसरे पार्टी में शामिल होने के जवाब पर चंद्रप्रकाश वर्मा चुप्पी साध गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अम्बेडकरनगरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले जिले भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गत शनिवार को जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत के लिये कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा था और रविवार को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने सारा माहौल ही बदल दिया. कयास लगाया जा रहा है कि चन्द्र प्रकाश वर्मा बसपा में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में चन्द्रप्रकाश वर्मा के भाजपा छोड़ने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी, जिस पर रविवार को उन्होंने विराम लगा दिया. जिलाध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में चंद्र प्रकाश वर्मा ने लिखा है कि अपने निजी कारणों से वह कार्य करने में असमर्थ हैं, इसलिए अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. पत्र में जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए चंद्रप्रकाश ने कार्यकर्ताओं से क्षमा भी मांगा है.

बताया जा रहा है कि चंद्रप्रकाश काफी दिनों से खुद को बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को खुद के लिए मुफीद नही समझ रहे थे.

भाजप में शामिल होने से पहले चंद्रप्रकाश वर्मा दो बार अकबरपुर नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके हैं. दोनों ही बार उन्होंने चुनाव निर्दल प्रत्याशी के रूप में लड़ा और जीता था. 2017 विधानसभा चुनाव के पहले चंद्रप्रकाश वर्मा बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें अकबरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में चंद्रप्रकाश जीत तो नहीं सके लेकिन करीब 57 हजार वोट पाकर पार्टी को एक सम्मानजनक स्थान पर खड़ा कर दिया. चंद्रप्रकाश वर्मा पिछड़ि जाति के बड़े नेताओं में शुमार हैं और अकबरपुर विधानसभा में इनका खास दबदबा है.

इसे भी पढ़ें-राज्य सरकारों से मंदिरों को मुक्त कराने के लिए विहिप चलाएगा अभियानः आलोक कुमार


भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा ने भले ही निजी कारणों का हवाला देकर पार्टी छोड़ी हो लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक राम अचल राजभर के बसपा से निष्कासित होने के बाद से ही भाजपा में खुद को असहज महसूस कर रहे चंद्रप्रकाश ने बसपा से अपनी नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी थी.

बसपा के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रप्रकाश वर्मा की बसपा सुप्रिमो से मुलाकात भी हो गयी है और अकबरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ाने पर सहमति भी बन गई है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि बसपा चंद्रप्रकाश के सहारे दलित, कुर्मी और अति पिछड़ा समीकरण साधने के फिराक में है. चंद्रप्रकाश वर्मा ने कहा कि उन्होंने भाजपा के सभी पदों से त्याग दे दिया है. दूसरे पार्टी में शामिल होने के जवाब पर चंद्रप्रकाश वर्मा चुप्पी साध गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.