अम्बेडकरनगरः जिले की राजनीति में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने जलालपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता सुनील मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुनील मिश्रा ने देश में चल रही बेरोजगारी, मंदी और कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की.
दरअसल, सुनील मिश्रा कांग्रेस के वफादार सिपाही माने जाते हैं और लंबे अरसे से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. जिले में कांग्रेस अब सुनील मिश्रा के सहारे अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है. हालांकि सुनील को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रही खींचतान से भी निपटना होगा.
इसे भी पढ़ेंः- पिछली सरकार से पांच गुना बढ़ा है योगी सरकार में भ्रष्टाचार: ओमप्रकाश राजभर
जलालपुर से उपचुनाव मैं नही यहां की जनता लड़ेगी. जनता की सहानुभूति मेरे साथ है. केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जीडीपी घट रही है, प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, नया मोटर व्हीकल एक्ट लगा कर सरकार जनता का शोषण कर रही है. इसे तत्काल समाप्त करना चाहिए.
-सुनील मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी