अंबेडकरनगरः आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अंबेडकर नगर पहुंच रहे हैं. इस मौके पर वह जिले को तीन अरब से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिनभर सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. जिन जिलों में सीएम जा रहे हैं, वहां करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं. बीते दिनों सीएम ने कानपुर और अन्य कई जिलों में करोड़ों की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था.
इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अंबेडकरनगर पहुंच रहे हैं. यहां पर एक जनसभा को संबोधित कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. सीएम दोपहर 2ः40 बजे अकबरपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. वहां वह विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी से पहले ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा युवक, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंडाल सजाया जा रहा है. जनसभा में बैठने के लिए लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रशासनिक अमला रैली स्थल के आसपास के इलाकों में चमकाने में लगा है. कलेक्ट्रेट की जर्जर सड़क की रातों-रात मरम्मत कर दी गई है.
सीएम की सुरक्षा के लिए दिनभर पुलिस अधिकारी माथापच्ची करते रहे. तय हुआ कि रैली स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी. संदिग्धों पर निगाह रखी जाएगी. पुलिस अधिकारी शाम तक रैली स्थल का जायजा लेते रहे. वहीं, प्रशासनिक अफसर भी तैयारियों में जुटे रहे. सभी की कोशिश रही कि कहीं भी कोई अव्यवस्था नजर न आने पाए. रैली स्थल के आसपास साफ-सफाई भी होती रही.