अंबेडकरनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ 7 सितंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को जिले में आ रहे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कुछ नई परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम शनिवार को जलालपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 273 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
शनिवार को अंबेडकरनगर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी-
- वर्षों से विकास की राह देख रहे जिले को नई आस मिली है.
- शनिवार को दौरे में सीएम करेंगे 273 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास.
- विभिन्न योजनाओं के पांच हजार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे.
- सीएम योगी 50 लोगों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे.
- सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें: सीएम योगी का सहारनपुर दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, सौभाग्य, आयुष्मान, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे. जलालपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसी को लेकर यहां पर 7 सितंबर को सीएम का कार्यक्रम आयोजित है.