अम्बेडकरनगर: स्क्रीनिंग सेंटर लोहिया भवन में मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई. वहां उपस्थित सभी लोग पहले जांच कराने के चक्कर में टूट पड़े. इसको लेकर सेंटरों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर धज्जियां भी उड़ाते नजर आए. मजदूरों का कहना है कि धूप में खड़े-खड़े सुबह से शाम हो जाती है, लेकिन यहां एक बोतल पानी भी नहीं मिलता.
जनपद में स्क्रीनिंग सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों का भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. सेंटरों पर व्यवस्थाओं के अभाव में सुबह से लेकर शाम तक स्क्रींनिग का इंतजार करना पड़ता है और लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है.
सेंटरों पर व्यवस्था की गई है, लेकिन अचानक भीड़ ज्यादा हो गई, जिसके वजह से सारी समस्या उत्पन्न हुई है.
-अशोक कुमार, सीएमओ