ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: पुलिस से बदसलूकी करना पड़ा भारी, 18 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में रास्ता विवाद को लेकर पुलिस से बदसलूकी करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में लगभग 18 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ambedkar nagar  police
ग्रामीणों ने की पुलिस से बदसलूकी

अंबेडकर नगर: जिले में रास्ता विवाद को लेकर लाठी-डंडे के साथ पुलिस से बदसलूकी करना ग्रामीणों के गले की फांस बन गई. पुलिस ने अब इस मामले में करीब 18 ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.

ambedkar nagar news
ग्रामीणों ने की पुलिस से बदसलूकी

मामला जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार की सुबह यहां के ग्राम भड़सारी में रास्ता बनाने को लेकर विवाद हो गया था. ग्राम प्रधान ने जिस मार्ग पर खड़ंजा लगाया था, उस जमीन को विकास नाम के शख्स और कुछ अन्य लोग अपनी खतौनी की जमीन बताकर खड़ंजा उखाड़ना शुरू किया. इस पर प्रधान और विरोधी गुट में विवाद बढ़ गया.

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर गाली-गलौच करने लगे. किसी तरह पुलिस मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों को थाने ले आई.

पहले विकास की तहरीर पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. वही शनिवार को पुलिस ने अपने साथ बदसलूकी करने पर करीब 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ बदसलूकी करने और विवाद करने पर लगभग 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है, आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: चलने में असमर्थ महिला की पुलिसकर्मियों ने की मदद

अंबेडकर नगर: जिले में रास्ता विवाद को लेकर लाठी-डंडे के साथ पुलिस से बदसलूकी करना ग्रामीणों के गले की फांस बन गई. पुलिस ने अब इस मामले में करीब 18 ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.

ambedkar nagar news
ग्रामीणों ने की पुलिस से बदसलूकी

मामला जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार की सुबह यहां के ग्राम भड़सारी में रास्ता बनाने को लेकर विवाद हो गया था. ग्राम प्रधान ने जिस मार्ग पर खड़ंजा लगाया था, उस जमीन को विकास नाम के शख्स और कुछ अन्य लोग अपनी खतौनी की जमीन बताकर खड़ंजा उखाड़ना शुरू किया. इस पर प्रधान और विरोधी गुट में विवाद बढ़ गया.

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर गाली-गलौच करने लगे. किसी तरह पुलिस मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों को थाने ले आई.

पहले विकास की तहरीर पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. वही शनिवार को पुलिस ने अपने साथ बदसलूकी करने पर करीब 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ बदसलूकी करने और विवाद करने पर लगभग 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है, आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: चलने में असमर्थ महिला की पुलिसकर्मियों ने की मदद

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.