अंबेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. बसपा ने रविवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए जलालपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त ने डॉ. छाया वर्मा को औपचारिक रूप से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया.
- बसपा ने रविवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए जलालपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.
- पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त ने डॉ. छाया वर्मा को औपचारिक रूप से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया.
- कार्यक्रम के दौरान जलालपुर उपचुनाव की बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने जनसभा को संबोधित भी किया.
- डॉ. छाया पेशे से एक नेत्र सर्जन हैं और अब नौकरी छोड़कर राजनीति में उतर रही हैं.
- डॉ. छाया वर्मा बसपा सरकार के पूर्व मंत्री व बसपा विधान मंडल के नेता लालजी वर्मा की पुत्री हैं.
- कार्यक्रम में बसपा सांसद रितेश पांडे और विधायक राम अचल राजभर भी मौजूद रहे.
डॉ. छाया वर्मा ने अपने संबोधन में कहा
मैं सभी जातियों और धर्मों के लोगों के साथ मिलकर कार्य करूंगी. मैं आम जनता की आवाज को विधानसभा में बुलंद करूंगी.
इसे भी पढ़ें:- सपा के पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा- योगी सरकार में 'अंधा कानून'
बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बसपा सुप्रीमों के निर्देश पर डॉ. छाया वर्मा को जलालपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है.
त्रिभुवन दत्त, जोनल कोऑर्डिनेटर, बसपा