अंबेडकरनगरः 'मिशन ब्राह्मण' के तहत बसपा की ओर से आयोजित जिले में दो स्थानों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (BSP General Secretary Satish Chandra Mishra) ने लोगों को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर हमला बोला और खुद को ब्राह्मणों का रहनुमा बताया. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक पवन पांडे ने मंच से ही विधायक लालजी वर्मा पर अपशब्दों की बौछार कर चुनौती दे डाली.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश मिश्र ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास बसपा की सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि हर जिले में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ जुड़ रहा है. इसलिए इस बार पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी. बसपा के इसी मंच से कार्यक्रम के आयोजक पवन पांडे ने पूर्वांचल के बड़े नेताओं में शुमार लालजी वर्मा पर जातीय और अपशब्दों की बौछार कर उन्हें राजनीतिक चुनौती दी. उन्होंने कहा कि कि यदि लालजी वर्मा अपनी जमानत बचा ले तो मैं उनकी हरवाही करूंगा.
इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर में ब्राह्मणों को मारा गया, अब बदले का वक्त आ गया है : बसपा
बता दें कि नौ साल तक यूपी की सत्ता से बाहर रहने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर 2007 के अपने हिट फॉर्मूले को 2022 के विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) में आजमाना चाहती हैं. इसके लिए पार्टी ब्राह्मण समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. इस प्रबुद्ध सम्मेलन के बहाने पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रबुद्ध सम्मेलन का आगाज सतीश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार 23 जुलाई को अयोध्या से किया था. बीएसपी 26 जुलाई को प्रयागराज, 27 जुलाई को कौशांबी, 28 जुलाई को प्रतापगढ़ और 29 जुलाई को सुलतानपुर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में विचार गोष्ठी की जाएंगी.