ETV Bharat / state

बसपा सम्मेलन से बौखलाईं राजनीतिक पार्टियां, सीएम पहुंच गए अयोध्याः सतीश मिश्र - बीएसपी

'मिशन ब्राह्मण' के तहत बसपा अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (BSP General Secretary Satish Chandra Mishra) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यक्रम से राजनीतिक पार्टियां बौखला गई हैं.

बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन.
बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन.
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 8:36 AM IST

अंबेडकरनगरः 'मिशन ब्राह्मण' के तहत बसपा की ओर से आयोजित जिले में दो स्थानों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (BSP General Secretary Satish Chandra Mishra) ने लोगों को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर हमला बोला और खुद को ब्राह्मणों का रहनुमा बताया. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक पवन पांडे ने मंच से ही विधायक लालजी वर्मा पर अपशब्दों की बौछार कर चुनौती दे डाली.

सतीश चंद्र मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव-बसपा.
अकबरपुर के शिवाय लान में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से प्रदेश की सभी पार्टियां बौखला गई हैं. उन्होंने कहा कि बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन से राजनीतिक दल ब्राह्मण-ब्राह्मण करने लगे हैं. लेकिन प्रदेश का ब्राह्मण समाज पहले भी इन राजनीतिक पार्टियों को देख चुका है और देख रहा है, इसलिए बहकावे में नहीं आने वाला है. सतीश मिश्र ने कहा कि बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंच गए और गली-गली घूम रहे हैं. योगी ने ब्राम्हणों का सम्मान करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी अगस्त महीने से ब्राह्मण सम्मलेन करने का एलान करके यह साबित कर दिया कि बसपा प्रबुद्ध सम्मलेन का खौफ सभी दलों पर दिखाई पड़ने लगा है. सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि वाले 2022 के चुनाव में प्रबुद्ध वर्ग और दलित समाज एक हो जाए तो प्रदेश में बसपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश मिश्र ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास बसपा की सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि हर जिले में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ जुड़ रहा है. इसलिए इस बार पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी. बसपा के इसी मंच से कार्यक्रम के आयोजक पवन पांडे ने पूर्वांचल के बड़े नेताओं में शुमार लालजी वर्मा पर जातीय और अपशब्दों की बौछार कर उन्हें राजनीतिक चुनौती दी. उन्होंने कहा कि कि यदि लालजी वर्मा अपनी जमानत बचा ले तो मैं उनकी हरवाही करूंगा.

इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर में ब्राह्मणों को मारा गया, अब बदले का वक्त आ गया है : बसपा

बता दें कि नौ साल तक यूपी की सत्ता से बाहर रहने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर 2007 के अपने हिट फॉर्मूले को 2022 के विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) में आजमाना चाहती हैं. इसके लिए पार्टी ब्राह्मण समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. इस प्रबुद्ध सम्मेलन के बहाने पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रबुद्ध सम्मेलन का आगाज सतीश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार 23 जुलाई को अयोध्या से किया था. बीएसपी 26 जुलाई को प्रयागराज, 27 जुलाई को कौशांबी, 28 जुलाई को प्रतापगढ़ और 29 जुलाई को सुलतानपुर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में विचार गोष्ठी की जाएंगी.

अंबेडकरनगरः 'मिशन ब्राह्मण' के तहत बसपा की ओर से आयोजित जिले में दो स्थानों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (BSP General Secretary Satish Chandra Mishra) ने लोगों को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर हमला बोला और खुद को ब्राह्मणों का रहनुमा बताया. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक पवन पांडे ने मंच से ही विधायक लालजी वर्मा पर अपशब्दों की बौछार कर चुनौती दे डाली.

सतीश चंद्र मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव-बसपा.
अकबरपुर के शिवाय लान में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से प्रदेश की सभी पार्टियां बौखला गई हैं. उन्होंने कहा कि बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन से राजनीतिक दल ब्राह्मण-ब्राह्मण करने लगे हैं. लेकिन प्रदेश का ब्राह्मण समाज पहले भी इन राजनीतिक पार्टियों को देख चुका है और देख रहा है, इसलिए बहकावे में नहीं आने वाला है. सतीश मिश्र ने कहा कि बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंच गए और गली-गली घूम रहे हैं. योगी ने ब्राम्हणों का सम्मान करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी अगस्त महीने से ब्राह्मण सम्मलेन करने का एलान करके यह साबित कर दिया कि बसपा प्रबुद्ध सम्मलेन का खौफ सभी दलों पर दिखाई पड़ने लगा है. सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि वाले 2022 के चुनाव में प्रबुद्ध वर्ग और दलित समाज एक हो जाए तो प्रदेश में बसपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश मिश्र ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास बसपा की सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि हर जिले में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ जुड़ रहा है. इसलिए इस बार पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी. बसपा के इसी मंच से कार्यक्रम के आयोजक पवन पांडे ने पूर्वांचल के बड़े नेताओं में शुमार लालजी वर्मा पर जातीय और अपशब्दों की बौछार कर उन्हें राजनीतिक चुनौती दी. उन्होंने कहा कि कि यदि लालजी वर्मा अपनी जमानत बचा ले तो मैं उनकी हरवाही करूंगा.

इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर में ब्राह्मणों को मारा गया, अब बदले का वक्त आ गया है : बसपा

बता दें कि नौ साल तक यूपी की सत्ता से बाहर रहने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर 2007 के अपने हिट फॉर्मूले को 2022 के विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) में आजमाना चाहती हैं. इसके लिए पार्टी ब्राह्मण समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए जगह-जगह प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. इस प्रबुद्ध सम्मेलन के बहाने पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रबुद्ध सम्मेलन का आगाज सतीश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार 23 जुलाई को अयोध्या से किया था. बीएसपी 26 जुलाई को प्रयागराज, 27 जुलाई को कौशांबी, 28 जुलाई को प्रतापगढ़ और 29 जुलाई को सुलतानपुर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में विचार गोष्ठी की जाएंगी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.