अम्बेडकरनगरः घटिया निर्माण की वजह से अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील इलाके में सरयू नदी के बिडहर घाट पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. घटिया मैटेरियल की वजह से पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया. जिसकी वजह से पुल में बड़ा सा होल हो गया है. पुल क्षतिग्रस्त होने से रास्ता रोक दिया गया.
पुल के टूटने से लोगों को हो रही परेशानी
अम्बेडकरनगर और संतकबीर नगर को जोड़ने के लिए सरयू नदी के बिडहर घाट पर पुल का निर्माण हुआ था. जिसकी वजह से दोनों जिलों की दूरी काफी कम हो गयी थी. लेकिन शुक्रवार की रात एकाएक सेतु के किनारे का हिस्सा टूट गया. जिसकी वजह से पुल में होल हो गया है. पुल टूटने की ख़बर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दोनों ओर के गाड़ियों को रोक दिया गया है. हालांकि पैदल और दोपहिया गाड़ियों को आने-जाने की छूट दी गयी है. एसडीएम एमपी सिंह का कहना है कि पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसकी वजह से बैरिकेटिंग कर रास्ते को रोक दिया गया है. जल्द ही इसकी मरम्मत करायी जायेगी. ताकि फिर से यहां से लोग आ-जा सकें.