अम्बेडकरनगरः जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का प्रचार करने आए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार देर शाम मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में जो भाजपा की सरकार है, वो अराजकता फैला रही है. बीजेपी विकास के नाम पर देश को बर्बाद कर रही है.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी पर कांग्रेस का तंज, गली-गली प्रचार के लिए घूमना पड़ रहा है
मुनकाद अली ने भाजपा सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से करते हुए कहा कि भाजपा इस देश के 95 प्रतिशत लोगों को गुलाम बना कर 5 प्रतिशत लोगों को शासक बनाना चाहती है. प्रदेश में हो रहे एनकाउंटरों पर जबाब देते हुए कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ फर्जी एनकाउंटर हो रहा है. भाजपा सरकार में ढाई साल के अंदर 5 हजार से अधिक फर्जी एनकाउंटर करा कर वाहवाही लूट रही है.