अंबेडकरनगर: जिले के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में बिजली का खम्भा लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. खम्भा लगाने गई विद्युतकर्मियों की टीम को गांव के ही कुछ लोगों ने खम्भा लगाने से रोक दिया. हालात इस कदर बिगड़े कि गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि भाजपा पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने खम्भा लगाने से रोका, जबकि गांव के कुछ लोग खम्भा लगाने का समर्थन कर रहे थे.
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरवा नासिरपुर का है. यह गांव अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस गांव में गत तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं.
कुछ लोगों ने रुकवाया काम
ग्रामीणों की शिकायत पर सासंद रितेश पांडेय ने विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति में आ रही अवरोध को दूर करने का निर्देश दिया. इसके बाद सौभाग्य योजना के तहत वहां विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने खम्भा लगाने से रोक दिया.
गांव में की गई है पुलिस की तैनाती
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने खम्भा लगाने से रोका, वह सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा है. वहीं गांव के कुछ लोग खम्भा लगाने की मांग कर रहे थे, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया और काम बंद हो गया. मामला जब विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा तो वे भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की गई है.
सौभाग्य योजना के तहत हो रहा कार्य
अकबरपुर के उपखंड अधिकारी सज्जाद आलम का कहना है कि गांव में सांसद के निर्देश पर सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य हो रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने रोकवा दिया, जिसके लिए अवर अभियंता को कोतवाली भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: मछली फ्राई को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मार कर हत्या