अम्बेडकरनगर: बसखारी थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय स्तर पर उनकी सुनवाई नही होती. पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं. उनका शोषण किया जाता है. थानों में बगैर पैसा दिए कोई काम नहीं होता. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर कुछ कार्यकर्ता बुधवार को टाण्डा की भाजपा विधायक संजू देवी से मिले. इसके बाद विधायक संजू देवी ने थाने में फोन किया, लेकिन जब कोई जबाब नहीं मिला तो वह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गईं.
वहीं विधायक के आने की खबर मिलते ही एसओ थाने से चले गाए. इसकी जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो पहले उन्होंने विधायक को फोन पर ही मनाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानीं तो अकबरपुर सीओ धर्मेंद्र सचान एक अन्य सीओ और पुलिस बल के साथ बसखारी थाना पहुंचे और विधायक से बात की. इसके बावजूद विधायक थाने से जाने को तैयार नहीं हैं. वह सीधे तौर पर कार्रवाई चाहती हैं कि कार्यकर्ताओं का सम्मान हो.
विधायक संजू देवी का कहना है कि कार्यकर्ताओं का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न हो रहा है. इसी को लेकर मैंने पहले बसखारी एसओ से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह सामने आने से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो घण्टे से अधिक समय से थाने में हूं, लेकिन एसओ गायब हैं. कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा.