अंबेडकरनगर: आम जनता को न्याय देने के लिए सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. जिला मुख्यालय पर आए सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया कि सरकार का यह सख्त निर्देश है कि थाने आने वाले सभी फरियादियों की एफआईआर दर्ज हो और फिर मामले की जांच हो. आपको बता दें कि मंत्री के दावे की पोल उन्हीं की पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ही खोल रहे हैं. मंत्री कह रहे हैं मुकदमा दर्ज करना अनिवार्य है और जिला उपाध्यक्ष कह रहे हैं कि वह महीने से चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस मुकदमा ही नहीं लिख रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है.
- उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलरामपुर निवासी मुसाफिर सोनकर भाजपा के अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं.
- इनका आरोप है कि महीनों पहले कुछ लोगों ने इसके साथ मारपीट और गाली गलौज की थी.
- इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
- जिला उपाध्यक्ष ने एसपी से शिकायत की जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
- उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा से शिकायत की, जिस पर उन्होंने फोन कर मुकदमा दर्ज कराने को कहा.
- आज तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.