आंबेडकरनगर: बोर्ड की बैठक में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक दलित सभासद की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद जिले का सियासी माहौल गर्म हो गया है. बताया जा रहा है कि सभासद की वीडियो बनाने को लेकर तकरार हो गई. जिसके बाद नगरपंचायत अध्यक्ष ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. वहीं इस मामले में पीड़ित सभासद ने बसखारी थाने में शिकायत करते हुए भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की है. गुरुवार को बोर्ड की बैठक थी. बैठक के दौरान वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि अध्यक्ष ओमकार गुप्ता वार्ड नंबर तीन के सभासद विनोद कुमार से इतना नाराज हो गए कि बैठक में ही उन्हें लात-घूसों से पीटने लगे. सभासद के साथ गालीगलौज भी की गई. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के सभासद को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सभासद विनोद कुमार का कहना है कि वह बैठक की वीडियो रिकार्डिंग करने की बात कर रहे थे. जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष नाराज हो गए और उसे पीटा. बताया जा रहा है कि सभासद विनोद कुछ दिनों से नगरपालिका में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे थे. मौके पर मौजूद सभासदों और अन्य लोगों ने बीचबचाव कर सभासद को बचाया. इस मामले में सभासद ने बसखारी थाने में तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ और जेई से मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप
यह भी पढ़ें : पिता और पुत्र की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या, मां को भी लहूलुहान